मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आउटरीच प्रोग्राम के जरिए प्रभावी कार्यक्रम आयोजित करेगा मदवि

08:36 AM Nov 30, 2024 IST

रोहतक, 29 नवंबर (हप्र)
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों को सामाजिक सरोकारों तथा सामुदायिक मंच से जोड़ने के लिए यूनिवर्सिटी आउटरीच प्रोग्राम के जरिए प्रभावी कार्यक्रम आयोजित करेगा। सत्र 2024-025 में विद्यार्थी न केवल सामाजिक एवं सामुदायिक गतिविधियों से जुड़ेंगे, बल्कि कम्युनिटी इनगेंजमेंट एण्ड सर्विस वैल्यू ऐडेड कोर्स भी ले पाएंगे।
मदवि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने आज यूनिवर्सिटी आउटरीच प्रोग्राम की वार्षिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि विद्यार्थियों का सोशल कनेक्ट होना जरूरी है। कुलपति ने कहा कि शिक्षा का सही निहितार्थ सामाजिक तथा सामुदायिक सेवा है। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी आउटरीच के जरिए विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विभागों तथा संबद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को विभिन्न सकारात्मक सामाजिक तथा सामुदायिक गतिविधियों से सक्रिय रूप से जोड़ा जाएगा। कुलपति का कहना था कि यूनिवर्सिटी आउटरीच सोशल कनेक्ट क्षेत्र में गेम चेंजर होगा।
इस बैठक के प्रारंभ में यूनिवर्सिटी आउटरीच की निदेशिका प्रो. अंजू धीमान ने यूनिवर्सिटी आउटरीच प्रोग्राम की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी आउटरीच एक ऐसा मंच है जिससे विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास भी होगा।
बैठक में उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता बीबीपुर गांव के पूर्व सरपंच सुनील जागलान ने बताया कि आउटरीच प्रोग्राम के जरिए ग्रामीण अंचल में सस्टेनेबल डेवलपमेंट प्रोग्राम को पूरा करना संभव होगा। उन्होंने कहा कि सामाजिक तथा सामुदायिक उत्थान में यूनिवर्सिटी आउटरीच की महती भूमिका होगी।

Advertisement

Advertisement