मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मदवि ने राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र हिसार के साथ किया करार

10:43 AM Apr 13, 2024 IST

रोहतक, 12 अप्रैल (हप्र)
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवी) ने शुक्रवार को भारतीय कृषि अनुसंधान (आईसीएआर) के शोध संस्थान राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र (एनआरसीई) हिसार के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए। मदवी के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह तथा निदेशक एनआरसीई डा. टीके भट्टाचार्य की उपस्थिति में एमओयू समारोह का आयोजन किया गया। एमओयू के तहत एमडीयू तथा एनआरसीई के मध्य संयुक्त शोध, संयुक्त वैज्ञानिक परियोजनाओं, फैकल्टी तथा स्टूडेंट एक्सचेंज, संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि आज का युग शैक्षणिक तथा शोध सहभागिता का है। ऐसे में जीव विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, माइक्रोबायोलोजी समेत अन्य इंटर डिसीप्लिनरी वैज्ञानिक क्षेत्रों में सहभागिता की बेहतरीन संभावनाएं हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि ये एमओयू बायोटैक्, न्यू आईआईटी तथा जीव विज्ञान संकाय के प्राध्यापकों तथा शोधार्थियों के लिए प्रभावी शोध के नये अवसर प्रदान करेगा। निदेशक, राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान संस्थान, हिसार डा. टीके भट्टाचार्य ने कहा कि उनके संस्थान में अश्व समेत अन्य पशुओं के स्वास्थ्य, एनिमल प्रोडक्ट्स, वेक्सीनेशन क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य हो रहा है। एमडीयू के साथ मिलकर संयुक्त शोध कार्य तथा आपसी संस्थागत सहयोग के तहत काम किया जाएगा, ऐसा उनका कहना था। डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. ए.एस. मान, डीन लाइफ साइंसेज प्रो. राजेश धनखड़, डीन, इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी प्रो. युद्धवीर सिंह, डिप्टी डीन रिसर्च डा. के.के. शर्मा ने इस अवसर पर अपने विचार साझा किए। यूआईईटी बायोटैक की प्राध्यापिका डा. मंजीत कौर ने एमओयू के लिए पहल की।\

Advertisement

Advertisement