मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मदवि कर्मियों ने खेलकूद प्रतियोगिता में दिखाया दमखम

10:09 AM Mar 02, 2024 IST

रोहतक, 1 मार्च (हप्र)
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के एम्प्लाइज की 25वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुक्रवार को कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने शुभारंभ किया। एमडीयू के खेल परिसर स्थित सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक में उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने कहा कि खेल स्वस्थ जीवन का आधार हैं। स्वस्थ जीवन शैली के लिए खेल को जीवन का अहम हिस्सा बनाएं। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में शुक्रवार को महिला एवं पुरूषों के विभिन्न वर्गों में 100 मीटर दौड़, जैवलीन, डिस्कस, हैमर थ्रो, शाटपुट, लांग जंप, प्लेइंग कार्डस, चेस, बैडमिंटन आदि खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें कर्मियों दमखम दिखाया।

Advertisement

Advertisement