मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मदवि सीडीओई ने शुरू किए ऑनलाइन पाठ्यक्रम

07:13 AM Aug 04, 2023 IST

रोहतक, 3 अगस्त (हप्र)
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन लर्निंग (सीडीओई) के तत्वावधान में जुलाई-अगस्त 2023 से प्रारंभ हुए ऑनलाइन पाठ्यक्रम उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेंगे। इन ऑनलाइन पाठ्यक्रमों से गुणवत्तापरक उच्च शिक्षा की पहुंच का दायरा बढ़ेगा और सुदूर क्षेत्रों के अभ्यर्थी भी सुगमता एवं सरलता से उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। एमडीयू-सीडीओई निदेशक प्रो. नसीब सिंह गिल ने आज मीडिया इंटरेक्शन कार्यक्रम में सत्र जुलाई-अगस्त 2023 से प्रारंभ किए गए ऑनलाइन पाठ्यक्रमों एवं उनकी विशेषताओं का ब्यौरा देते हुए उपरोक्त वक्तव्य दिया। प्रो. नसीब सिंह गिल ने बताया कि इस सत्र से सीडीओई के तत्वावधान में बीए, एमए-हिन्दी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र व लोक प्रशासन आदि ऑनलाइन पाठ्यक्रम प्रारंभ किए गए हैं। एम.कॉम तथा एमएससी-गणित पाठ्यक्रम पहले से ही ऑनलाइन उपलब्ध हैं।
प्रो. गिल ने बताया कि इन ऑनलाइन पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए 10 अगस्त तक बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। तदुपरांत 7 हजार रुपए विलंब शुल्क के साथ 20 अगस्त तक तथा 8500 रुपए विलंब शुल्क के साथ 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। प्रो. गिल ने बताया कि इन ऑनलाइन पाठ्यक्रमों की फीस समेत अन्य ब्यौरा विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध प्रॉस्पेक्ट्स से प्राप्त किया जा सकता है।

Advertisement

Advertisement