For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Madurai Temple Case : मदुरै मंदिर को मिली न्याय की शरण, कोर्ट ने लगाई ध्वस्तीकरण पर रोक

06:52 PM Jun 20, 2025 IST
madurai temple case   मदुरै मंदिर को मिली न्याय की शरण  कोर्ट ने लगाई ध्वस्तीकरण पर रोक
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

नयी दिल्ली, 20 जून (भाषा)

Advertisement

Madurai Temple Case : सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु के मदुरै में कथित तौर पर बिना वैध अनुमति के बनाये गए एक मंदिर को ढहाये जाने पर शुक्रवार को रोक लगा दी। न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुइयां और न्यायमूर्ति मनमोहन की पीठ ने मदुरै के विस्तारा वेलफेयर एसोसिएशन के मार्फत दायर याचिका पर नगर निकाय से जवाब मांगा।

याचिका में, मंदिर को ढहाये जाने के निर्देश देने संबंधी मद्रास हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई है।पीठ ने आदेश दिया, ‘‘हाई कोर्ट ने मंदिर को ध्वस्त करने का निर्देश दिया था। नोटिस जारी करें, जिसका आठ सप्ताह में जवाब दिया जाए। इस बीच, मंदिर को ध्वस्त करने पर रोक रहेगी।''

Advertisement

शीर्ष अदालत ने स्थानीय निवासियों के संघ की दलील पर गौर किया, जिसने दावा किया है कि हाई कोर्ट के समक्ष सुनवाई का उन्हें अवसर नहीं दिया गया। निवासियों की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता दामा शेषाद्रि नायडू ने कहा कि दोनों पक्षों को हाई कोर्ट द्वारा सुनवाई का अवसर नहीं दिया गया और यहां तक ​​कि दलीलें भी पूरी नहीं की गईं।

आरोप है कि मंदिर को अपार्टमेंट परिसर की खुली जगह के रूप में चिह्नित भूखंड पर बिना अनुमति के अवैध रूप से बनाया गया था। हाई कोर्ट ने ढहाये जाने का निर्देश देते हुए कहा था कि अपार्टमेंट मालिकों का संघ खुले स्थान पर मंदिर के निर्माण के लिए कोई अनुमति प्रस्तुत नहीं कर सका।

Advertisement
Tags :
Advertisement