मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सड़क हादसे में मदरसे के शिक्षक की मौत

07:37 AM Dec 11, 2024 IST

गोहाना (सोनीपत) (हप्र) : जींद-गोहाना सड़क पर खंदराई मोड़ के पास ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली के टायर के नीचे आने से बाइक चालक मदरसे के शिक्षक की मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार शिष्य ने कूदकर जान बचाई। जिन्हें हल्की चोटें आई हैं। हादसे के बाद चालक मौके पर ही ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। सूचना के बाद पहुंची शहर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। उसके श‍ को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवा दिया। जबकि घायल शिष्य का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे में घायल आदिल ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश में बागपत के गांव सिलाना के रहने वाले हैं। उनके शिक्षक उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के गांव असफराबाद थल के रहने वाले तालिब (45) थे, जो जींद स्थित मदरसे में पढ़ाते हैं। वह मंगलवार को जींद से बाइक पर सवार होकर बागपत के लिए चले थे। बाइक को तालिब चला रहे थे और वह पीछे बैठे थे। वह जब जींद-गोहाना रोड पर गांव खंदराई मोड़ के पास पहुंचे तो जींद की तरफ से तेज रफ्तार में तूड़े से भरा ट्रैक्टर-ट्राली आ गया। ट्राली में क्षमता से अधिक तूड़ा भरा हुआ था। उनकी बाइक ट्रैक्टर-ट्राली के बीच उलझ गई और तालिब बीच में फंस गए, जबकि उन्होंने कूद कर जान बचाई। तालिब की ट्राली के टायर के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई।

Advertisement

Advertisement