Madhya Pradesh: मुरैना में विस्फोट में दो महिलाओं की मौत, तीन मकान क्षतिग्रस्त
मुरैना (मप्र), 26 नवंबर (एजेंसी)
Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के मुरैना शहर में सोमवार करीब आधी रात को हुए विस्फोट में तीन मकान क्षतिग्रस्त हो जाने से दो महिलाओं की मौत हो गई और कम से कम पांच अन्य लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने मंगलवार सुबह यह जानकारी दी।
#WATCH मध्य प्रदेश: मुरैना में आधी रात को एक विस्फोट में 3 मकान ढह गए। 2 लोगों की मौत हो गई। बचाव अभियान जारी है। pic.twitter.com/6mMgRmUrG1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2024
अधिकारी ने बताया कि राठौर कॉलोनी में हुई घटना के बाद मलबे में अब भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है।
#WATCH राठौर कॉलोनी में रात 12 बजे एक ब्लास्ट की सूचना मिली जिसमें 2 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। 2 लोगों की मौत हुई है। 4-5 लोग घायल हुए हैं। बचाव अभियान चल रहा है। घटना के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है: समीर सौरभ, एसपी मुरैना https://t.co/Mnmvr9l95o pic.twitter.com/G3HE7lnDib
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2024
पुलिस अधीक्षक (एसपी) समीर सौरभ ने बताया कि विस्फोट का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि बचाव अभियान जारी है और विस्फोट के कारण का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर मौजूद है।