Madhya Pradesh News : बैतूल में दर्दनाक हादसा, कोयला खदान ढहने से 3 लोगों की मौत; परिवार से किया जा रहा संपर्क
10:11 PM Mar 06, 2025 IST
बैतूल (मध्यप्रदेश), 6 मार्च (भाषा)
Advertisement
Madhya Pradesh News : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में ‘वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड' की कोयला खदान ढहने से एक पर्यवेक्षक समेत 3 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने आज यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह हादसा जिला मुख्यालय से करीब 65 किलोमीटर दूर छतरपुर इलाके में ‘कोल इंडिया लिमिटेड' की सहायक कंपनी डब्ल्यूसीएल की भूमिगत खदान में हुआ। पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया ने अस्पताल से बताया कि कोयला खदान के ढहने के बाद मलबे से निकाले गए डब्ल्यूसीएल के तीन कर्मचारियों की मौत हो गई है।
Advertisement
मृतकों में दो स्थानीय निवासी थे, जबकि तीसरा छत्तीसगढ़ के कवर्धा का निवासी था। उसके परिवार से संपर्क किया जा रहा है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसा अपराह्न करीब 3 बजे हुआ।
Advertisement