For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Madhya Pradesh: अंतिम संस्कार को लेकर भाइयों में विवाद, पिता के शव का आधा हिस्सा मांगा

01:24 PM Feb 03, 2025 IST
madhya pradesh  अंतिम संस्कार को लेकर भाइयों में विवाद  पिता के शव का आधा हिस्सा मांगा
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

टीकमगढ़ (मध्य प्रद्रेश), 3 फरवरी (भाषा)

Advertisement

Funeral controversy: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में पिता के अंतिम संस्कार को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद का एक बहुत ही विचित्र और पीड़ादायक मामला सामने आया है। पिता के अंतिम संस्कार को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद हो गया और इसमें से एक भाई ने पिता के शव का आधा हिस्सा देने की मांग कर दी, जिससे पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह हंगामा रविवार को जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर लिधोराताल गांव में हुआ। जतारा थाने के प्रभारी अरविंद सिंह डांगी ने बताया कि भाइयों के बीच विवाद के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि ध्यानी सिंह घोष (84) अपने छोटे बेटे देशराज के साथ रहते थे और रविवार को लंबी बीमारी के कारण उनकी मौत हो गई। गांव के बाहर रहने वाले उनके बड़े बेटे किशन को जब उनकी मौत की सूचना मिली तो वह वहां पहुंचा।

उन्होंने कहा कि किशन ने यह कहते हुए हंगामा शुरू कर दिया कि अपने पिता का अंतिम संस्कार वह करेगा, जबकि छोटे बेटे ने दावा किया कि मृतक की इच्छा थी कि वह उनका दाह संस्कार करे।

अधिकारी ने बताया कि नशे में धुत किशन इस बात पर अड़ गया कि शव को दो हिस्सों में काट कर दोनों भाइयों में बांट दिया जाए। अधिकारी के अनुसार, पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह किशन को समझाया जिसके बाद वह वहां से चला गया और छोटे बेटे ने अंतिम संस्कार किया।

Advertisement
Tags :
Advertisement