For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

फिर याद आई मधुबाला की

01:36 PM Jun 10, 2023 IST
फिर याद आई मधुबाला की
Advertisement

असीम चक्रवर्ती

Advertisement

आज भी सुंदरता की किसी भी चर्चा में बीते दौर की अभिनेत्री मधुबाला का नाम स्वाभाविक तौर पर लिया जाता है। वैसे आज यह चर्चा काफी बेमानी हो चुकी है जबकि पुराने दौर में कई फिल्म पत्रिकाएं बहुत जोर-शोर से ऐसी चर्चा आयोजित करती थीं। तब मधुबाला को ही सर्वसम्मति से सबसे ज्यादा सुंदर कहा जाता था। तब से अब तक मीना कुमारी,वहीदा रहमान, वैजयंती माला,नर्गिस,पद्मिनी,गीता बाली आदि तारिकाओं का नाम भी सम्मानजनक ढंग से लिया जाता रहा है। क्योंकि मधुबाला के सौंदर्य के सामने भी इन तारिकाओं का एक अलग वजूद था। बावजूद इसके मधुबाला हमेशा अद्वितीय रही।

निर्देशन से दूर गये अजय

Advertisement

अजय देवगन उन चंद हीरो में से हैं,जिनके पास फिल्मों का अभाव कभी नहीं रहता। गत दिनों उन्होंने तब्बू के साथ नीरज पांडे की फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ की काफी शटिंग की। उनकी एक महत्वाकांक्षी फिल्म ‘मैदान’ जल्द आ रही है। इसके अलावा रोहित शेट्टी की ‘सिंघम-3’ की शूटिंग भी जल्द शुरू होगी। वहीं ज्योतिका के साथ साउथ की एक अन्य रीमेक फिल्म की शूटिंग भी वह जल्द आरंभ करेंगे। दूसरी ओर, फिलहाल वह किसी नई फिल्म के निर्देशन के बारे में नहीं सोच रहे हैं। असल में ‘रनवे 34’, ‘भोला’ के बाद से उन्हें भी ऐसा लग रहा है कि निर्देशन के मामले में वह कहीं चूक रहे हैं।

तब्बू का सिनेमा

अभिनेत्री तब्बू इधर नीरज पांडे की फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ की शूटिंग कर रहीं है। हमेशा की तरह पिछले दिनों भी उनकी कुछेक अंट-शट फिल्मों को दर्शकों ने खारिज कर दिया। पर इससे तब्बू की ऊंचाई प्रभावित नहीं होती है। असल में वह सिनेमा का कोइ क्लासिफिकेशन नहीं करती हैं। उनके मुताबिक, ‘ए फिल्म इज इदर ए गुड फिल्म ओर ए बैड फिल्म…..अलग टाइप की फिल्में क्या होती हैं,मुझे नहीं पता। बस फिल्में करते समय मेरे साथ कुछ फैक्टर्स काम करते हैं। वह सब फुलफिल होने पर ही मैं वह फिल्म करती हूं।’

श्रद्धा की वही चाल

फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के बाद अभिनेत्री श्रद्धा कपूर फिर शांत हैं। वैसे भी उन्हें फिल्मों के बजाय दूसरी गतिविधियों में ज्यादा व्यस्त देखा जाता है। वह जल्द ‘स्त्री-2’ की शूटिंग शुरू करेंगी। साउथ की एक फिल्म में भी काम करने की हामी भरी है। कुल मिलाकर अपने 13 साल के कैरियर में एक दर्जन फिल्मों में काम करके श्रद्धा ने जतला दिया है कि वह आराम से फिल्में करना चाहती हैं। उन्होंने पक्का मन बना लिया कि इंडस्ट्री में चुनींदा परफॉर्मेंस के सहारे भी लंबी पारी खेली जा

सकती है। सभी फोटो-असीम चक्रवर्ती

Advertisement
Advertisement