एनएसएस शिविर में महिलाओं को किया अिधकारों बारे जागरूक
करनाल, 6 फरवरी (हप्र)
डीएवी पीजी कॉलेज के एनएसएस प्रकोष्ठ द्वारा सग्गा गांव में चल रहे सात दिवसीय शिविर में आज पांचवें दिन गांव के सरंपच जोनी कुमार की उपस्थिति में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बलराम शर्मा ने महिलाओं को उनके अधिकार और कर्तव्यों के बारे में जागरूक किया।
कॉलेज प्राचार्य डॉ. रामपाल सैनी ने कहा कि देश का संविधान हर व्यक्ति को चाहे वह स्त्री हो या पुरुष एक ही नजर से देखता है। डॉ. आरपी सैनी ने कहा कि महिलाओं का जागरुक करने के साथ-साथ उनकी शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए। शाम के सत्र में दयाल सिंह कॉलेज से अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापिका डॉ. रीतू शर्मा ने शिरकत की और स्वयंसेवकों को संवाद कौशल के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर निर्मला देवी, संतो देवी, भतेरी देवी, फूलो देवी, राजबाला कुमारी, कविता, अनीता और बाला ग्रामीण महिलाएं स्वयंसेवक प्रदीप कुमार, काफी नरवाल, मनीष, चिराग, साहिल, सूरेंद्र, पुनीत, पायल, मेनका, अभिषेक, जसकीरत, अमोल सिंह, महक, शोभा व ईशा मौजूद रहे।