मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गिरफ्तार किसानों की रिहाई के लिए 3 घंटे टोल करवाया फ्री

08:40 AM Feb 20, 2024 IST

 

Advertisement

उचाना, 19 फरवरी (निस)
विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किसान नेता अक्षय नरवाल, प्रवीण कुमार, वीरेंद्र को रिहा किए जाने की मांग को लेकर किसान संगठनों ने खटकड़ टोल पर धरना दिया और टोल को 12 बजकर 40 मिनट से 3 बजकर 30 मिनट तक फ्री करवाया। किसानों ने धरना देकर सरकार, प्रशासन के खिलाफ रोष प्रकट किया। किसान नेताओं ने कहा कि किसान नेताओं को रिहा नही किया गया तो प्रदेशभर के टोलों को भी फ्री करवा दिया जाएगा। किसान संगठन जनता सरकार मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को किसान, युवा खटकड़ टोल पर एकजुट हुए और टोल को फ्री करवाया। प्रशासन से किसान संगठनों की इस मुद्दे पर बातचीत भी हुई। सकारात्मक आश्वासन भी दिया गया लेकिन किसान नेताओं को रिहा नही किया गया है। ऐसे में रोष स्वरूप खटकड़ टोल को फ्री करवाया गया है। इस मौके पर प्रियंका, अनिता सुदकैन, संदीप चहल, सुशील नरवाल, राजेश खटकड़, पूनम चाबरी, जीता खापड़ सहित अन्य किसान नेता मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement