स्वच्छता के मामले में गांव को उत्तम बनाया, हर 50 मीटर पर कूड़ेदान : सतपाल जांबा
कुलदीप सिंह/निस
मोहाली, 2 नवंबर
हरियाणा के विधानसभा क्षेत्र पूंडरी के छोटे से गांव जांबा के युवा, शिक्षित विधायक सतपाल जांबा का आज मोहाली पहुंचने पर मोहाली निगम की कांग्रेस पार्षद अनुराधा आनंद और उनके पति सामाजिक कार्यकर्ता जीतिंदर आनंद टिंकू ने भव्य स्वागत और विशेष सम्मान किया।
उल्लेखनीय है कि सतपाल जांबा ने अपनी निस्वार्थ समाज सेवा के दम पर न केवल विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा से टिकट हासिल की बल्कि पूंडरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पिछले 30 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए पहली बार यह सीट भाजपा की झोली में डाली।
‘दैनिक ट्रिब्यून’ से बात करते हुए सतपाल जांबा ने कहा कि उनकी राजनीति सिर्फ 10 महीने पुरानी है। उन्होंने इस मौके पर उन्हें सम्मानित करने के लिए आनंद परिवार को धन्यवाद दिया और कहा कि वह विशेष तौर पर भैया दूज के मौके पर अपनी बहन अनुराधा आनंद से आशीर्वाद लेने के लिए मोहाली आए हैं।
विधायक जांबा ने कहा कि उन्होंने दिन-रात सफाई अभियान चलाया और पूंडरी विधानसभा क्षेत्र के 54 गांवों में गांव-गांव गए। उन्होंने कहा कि पूंडरी विधानसभा क्षेत्र से पिछले 30 साल से आजाद उम्मीदवार जीत रहा था, जिसे हरा कर वे विधायक बने हैं। खास तौर पर मोहाली की कंपनी जीकेटी के मालिक गुरप्रीत वालिया का जिक्र करते हुए विधायक जांबा ने कहा कि इस कंपनी ने उनके गांव जांबा में एक ऐसा अद्भुत पार्क तैयार किया है जो इलाके के निवासियों के लिए एक मिसाल बन गया है और पूरे हलके के लोग इसे देखने आए जिससे उन्हें राजनीतिक रूप से बहुत लाभ मिला। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के मामले में उन्होंने अपने गांव को उत्तम गांव बनाया जहां हर 50 मीटर पर कूड़ेदान लगे हैं। यह गांव वाईफाई से लैस है, स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा के मामले में अव्वल है। उन्होंने कहा कि समाज सेवा के लिए सत्ता की ताकत की भी जरूरत होती है, ताकि अधिकारियों से बेहतर तालमेल हो सके।
इसलिए वह राजनीति में आये और दूसरी बात यह कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को विकसित देश बनाने के सपने से काफी प्रभावित थे। उन्होंने कहा कि राजनीति में आने का सपना उन्हें मोहाली से आया क्योंकि उनका मोहाली में बहुत अच्छा कारोबार है।
उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना पूरा कारोबार अपनी पत्नी को सौंप दिया है और उन्होंने खुद को पूरी तरह से समाज सेवा और देश के लिए समर्पित कर दिया है। इस अवसर पर जतिंदर आनंद के भाई और वरिष्ठ भाजपा नेता शलिंदर आनंद, कमलजीत सैनी, वरिष्ठ भाजपा नेता, पूर्व भाजपा पार्षद, अशोक झा राज्य कार्यकारिणी सदस्य भाजपा पंजाब, वीके वैद अध्यक्ष ब्राह्मण सभा, सुंदर लाल अग्रवाल एमडी रतन प्रोफेशनल कॉलेज, सोहाना, मोहाली इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष बलजीत सिंह ब्लैकस्टोन, पार्षद दविंदर कौर वालिया, बलजिंदर सिंह वालिया, हरदेव सिंह उभा, प्रेस सचिव पंजाब भाजपा, गुरप्रीत सिंह वालिया ठेकेदार, तरलोचन सिंह पटवारी, भाजपा कार्यकारी सदस्य पंजाब, भूपिंदर सिंह बब्बू, तरसेम, गुरविंदर सिंह, अशोक मान, अवतार सलारिया, संजीव कुमार, संजीव चौधरी भी मौजूद थे।
गौरैया के लिए घर-घर में बने घोसले
विधायक जांबा ने कहा कि वह प्रकृति प्रेमी हैं और गौरेया के संरक्षण के लिए पूरे गांव में हर घर में घोसले बनाए हैं और अब इन घोसलों में गौरेया भी आ गई हैं। इसके अलावा पूरे विधानसभा क्षेत्र में 25000 पेड़ लगाए गए हैं और उनके अपने गांव में 200 सोलर लाइटें लगाई गई हैं।