इंस्टाग्राम पर की दोस्ती, मिलने का बहाना बनाकर युवकों से िपटवाया
शाहाबाद मारकंडा, 2 अप्रैल (निस)
इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर युवती ने मिलने के लिए युवक को बुलाया और उसके साथी युवकों ने उसके साथ मारपीट की और जरूरी कागजात व नकदी छीन लिये। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गांव रतनडेरा निवासी कुलदीप सिंह लैबोरेटरी का कार्य करता है। 3 दिन पहले उसकी इंस्टाग्राम पर एक युवती के नाम से मैसेज आया था। फिर कुलदीप की उसके साथ 2 दिन बातचीत हुई और बुधवार को युवती ने मैसेज दिया कि वह उससे मिलना चाहती है। कुलदीप बस स्टैंड के पास पेट्रोल पंप पर आ गया। बस स्टैंड पर युवती उससे मिली और उसके बाद वे एक रेस्त्रां चले गये।
कुलदीप सिंह युवती के साथ आटो में बैठकर रेस्त्रां चले गए। वहां उन्होंने पास्ता पैक करवा लिया और बाहर निकल गए। तभी एक गाड़ी में कुछ लड़के वहां आये और उससे मारपीट की और कुलदीप का अपनी गाड़ी में अपहरण कर लिया और उसे बराड़ा रोड पर ले गए। उसने बताया कि बराड़ा रोड पर कई लोगों ने उससे मारपीट की और उससे पर्स छीन लिया। पर्स में कुछ जरूरी कागजात व 25 हजार रुपए थे जो आरोपी साथ ले गए। आरोपियों ने उसे बराड़ा रोड पर कुटिया के पास छोड़ दिया। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।