मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बुजुर्ग के नाम की बनाई फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी, बेचे 5 प्लाट, 2 अपने नाम करवाए

07:37 AM May 06, 2025 IST

बरनाला, 5 मई (निस)
बरनाला जिले में कुछ लोगों ने मिलीभगत कर एक बुजुर्ग की प्राॅपर्टी बेच दी। धोखाधड़ी के इस मामले का 2 महीने का बाद पता चला है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने बुजुर्ग के नाम की फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी बनवाकर उनके प्लॉट बेच दिए। फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए नगर कौंसिल बरनाला के पार्षद सोनी जागल ने बताया कि संघेड़ा रोड स्थित शिव ओम वाटिका में उनके पिता बलविंदर सिंह के प्लॉट थे। आरोपी राकेश कुमार, दिनेश, उमेश (तीनों बरनाला वासी) और रमन (पंचकूला वासी) ने मिलीभगत कर उनके पिता की फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी रमन कुमार के नाम पर बनवाई। इस फर्जी दस्तावेज पर रमन कुमार ने प्लॉट बेच दिए। दो प्लॉट आरोपी दिनेश और उमेश ने अपने नाम करवा लिए। इन प्लॉटों की वर्तमान बाजार में कीमत डेढ़ करोड़ रुपए है। उन्होंने जब आरोपियों से इस बारे में पूछा तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। बता दें कि बलविंदर सिंह की 3 साल पहले ही मौत हो चुकी है। वहीं पुलिस की तरफ से की गई जांच में सामने आया है कि तहसीलदार दफ्तर में रजिस्टर बलविंदर सिंह के हस्ताक्षर पावर ऑफ अटॉर्नी पर मौजूद हस्ताक्षरों से नहीं मिलते। सबूतों के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज तैयार करने का मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement

Advertisement