मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बच्चों को मुंह व दंत रोगों बारे किया जागरूक

11:06 AM Apr 03, 2024 IST
जींद में मंगलवार को बच्चों को स्टेशनरी वितरित करते उप सिविल सर्जन डा.रमेश पांचाल। -हप्र

जींद (जुलाना), 2 अप्रैल (हप्र)
सिविल सर्जन डॉ. गोपाल गोयल के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिलाभर में स्वास्थ्य पखवाड़ा मनाया जा रहा है। मंगलवार को विभाग की टीम ने मदरसा ईशातुल उलुम स्कूल, इन्द्रा कॉलोनी व टपरीवास कल्याण समिति स्कूल में सभी छात्र-छात्राओं व स्कूल स्टॉफ सदस्यों को मुंह में होने वाली बीमारियां एवं दन्त स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान उप-सिविल सर्जन (दन्तक) डॉ. रमेश पांचाल ने उपस्थित बच्चों को अपने दांतों व मुंह की साफ-सफाई करने के तरीके की जानकारी दी। उन्होंने डैमो के माध्यम से बताया कि हमें अपने दांतों को प्रतिदिन सुबह-शाम ब्रश अवश्य करना चाहिए। बच्चों को स्वयं अपने हाथों से ब्रश करवाकर दांतों व मुंह की साफ-सफाई का सही तरीका समझाया। सभी बच्चों को भविष्य में प्रतिदिन दोनों समय सुबह-शाम ब्रश करने दांतों पर चिपकने वाली चीजें टॉफी, चॉकलेट आदि न खाने की सलाह दी। डा. रमेश पांचाल ने बताया कि स्वास्थ्य पखवाड़ा गत 20 मार्च से 3 अप्रैल तक पूरे हरियाणा में चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य टीम द्वारा बच्चों को टूथ ब्रुश व स्टेशनरी भी वितरित की।
इस मौके पर मोहित आशरी, शारदा आशरी, शेखर, मौलाना नवाब इमाम मोहम्दीन, डॉ. इस्लाम मौलाना जाहिद, स्वास्थ्य विभाग की टीम से देवेन्द्र शर्मा, ईश्वर ढांडा आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement