For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

मतदान के प्रति किया जागरूक

07:51 AM Apr 23, 2024 IST
मतदान के प्रति किया जागरूक
अम्बाला शहर में सोहनलाल डीएवी कालेज में आयोजित मॉक इलेक्शन में वोट करता एक विद्यार्थी। -हप्र
Advertisement

अम्बाला शहर, 22 अप्रैल (हप्र)
सोहनलाल डीएवी शिक्षण महाविद्यालय में इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के विशेष कार्यक्रम सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता के अंतर्गत प्राचार्य डॉ. विवेक कोहली के मार्गदर्शन में अयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का अयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से लघु नाटिका, नारा लेखन, निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता का मंचन किया गया, जिसका विषय मतदान जागरूकता रहा। प्राचार्य डॉ. विवेक कोहली ने छात्र अध्यापकों को मतदान के प्रति प्रेरित किया। इसका उद्देश्य छात्रों को लोकतंत्र में अपने योगदान के महत्व के बारे में जागरूक करना और उन्हें मतदान के महत्व से रूबरू कराना है ताकि वह एक सशक्त नागरिक बन सकें। महाविद्यालय के मीडिया समन्वयक डॉ. नरेंद्र कौशिक ने कहा कि जागरूक नागरिक ही जागरूक सरकार का चयन करता है और इस प्रक्रिया में युवाओं की भूमिका अति महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम को वास्तविक रूप देने के लिए पवन कुमार के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर में मॉक इलेक्शन का अयोजन किया गया। जिसमें छात्र अध्यापकों ने मतदान अधिकारियों की भूमिका निभाते हुए भाग लिया। इस अवसर पर डॉ. निरुपमा कोहली, प्रो. नेहा, प्रो. श्रुति ने विभिन्न प्रतियोगिताओ में निर्णायकमंडल की भूमिका निभाई। इसमें महाविद्यालय के सभी छात्र अध्यापकों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×