सड़क सुरक्षा को लेेकर किया जागरूक
जगाधरी (हप्र)
श्री सनातन धर्म वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जगाधरी में चल रहे एनएसएस कैंप में बृहस्पतिवार को सर्वप्रथम प्रार्थना सभा और योग सत्र हुआ, जिसमें प्रशिक्षक ने विद्यार्थियों को मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के महत्व के बारे में बताया। इसके बाद सहज योग के अभ्यास से आंतरिक शांति और ध्यान करने की क्रिया सिखाई गई। प्रथम सत्र में रेडक्रॉस सोसाइटी से आमंत्रित अंकित ने प्राथमिक उपचार पर विचार व्यक्त किए। द्वितीय सत्र में सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों पर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से पोस्टर मेकिंग और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने अपने रचनात्मक पोस्टर्स और प्रभावशाली नारों के जरिए सड़क सुरक्षा के महत्व को दर्शाया। कार्यक्रम ने स्वयंसेवकों को न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बल्कि सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति भी प्रेरित किया।