मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शादी का झांसा देकर संबंध बनाये, आरोपी 14 दिन के रिमांड पर

06:34 AM Jul 06, 2023 IST

अम्बाला शहर, 5 जुलाई (हप्र)
दुकान पर कार्यरत महिला कर्मचारी से पहले दोस्ती और फिर मांग भर कर पत्नी बनाकर रखने का झांसा देने के आरोपों में पुलिस द्वारा गिरफ्तार शहर के एक व्यापारी को आज अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरात में भेज दिया है। आरोपी अंशुल अग्रवाल 2019 में आप पार्टी की टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ चुका है और कुछ समय पूर्व ही भाजपा में शामिल हो गया था। इस मामले में जंडली की रहने वाली महिला ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि आरोपी द्वारा अपनी फर्म में काम करने के लिए दिए गए विज्ञापन के आधार पर वह इंटरव्यू देने आई थी और उसे बिलिंग का काम दिया गया। पीड़िता ने बताया कि नौकरी के कुछ दिन बाद ही आरोपी ने उसे दोस्ती का आफर दिया जिसे उसने ठुकरा दिया लेकिन बार-बार जोर डालने और विश्वास दिलाने पर वह राजी हो गई। कथित पीड़िता का आरोप है कि आरोपी काम का हवाला देकर उसे एक होटल ले गया जहां उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाए। विरोध करने पर आरोपी ने उससे शादी का वादा किया और मांग भर दी। इसके बाद आरोपी समय-समय पर उसे अलग-अलग होटल ले जाकर संबंध बनाता रहा। इस दौरान वह उसके घर भी आता रहा और पति की तरह व्यवहार करता रहा। इसी दौरान आरोपी ने दो बार उसका गर्भपात भी करवाया जिसके लिए उसने पड़ोसी डाक्टर से लाकर जबरन दवा खिलाई। इसके बाद आरोपी की पत्नी के एक मैसेज से उसे पता चला कि वह पहले से ही शादीशुदा है। उसने बताया कि इसके बाद आरोपी की पत्नी और मां ने भी धमकाना शुरू कर दिया जिस पर उसने महिला थाना में शिकायत दी।
पुलिस ने आरोपी अंशुल अग्रवाल को बीते रोज ही गिरफ्तार कर लिया था। उसे आज अदालत में पेश किया गया जहां से आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
-सुरेंद्र कौर एसआई, प्रभारी महिला थाना अम्बाला शहर।

Advertisement

Advertisement
Tags :
आरोपीझांसाबनाये,रिमांडसंबंध