मदन सिंह सोढ़ी इन्द्री व नरेंद्र बंटी बने भाजपा शहरी मंडल अध्यक्ष
इन्द्री, 27 अप्रैल (निस)
वाल्मीकि समाज की दिशा व दशा में सुधार के लिए समाज के प्रबुद्धजनों की क अहम बैठक स्थानीय रेस्ट हाउस में आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता समाजसेेवी मुकेश रानी ने की।
इस बैठक में मुख्य रूप से समाज के जागरूक लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में तालाब एवं अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण, हरियाणा के सदस्य तेजिंदर सिंह तेजी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर बैठक में समाज में जागरूकता अभियान व सामाजिक उत्थान हेतू मंडल अध्यक्ष बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया।
बैठक में शामिल सामाजिक कार्यकत्र्ताओं ने सरदार मदन सिंह सोढ़ी को इंद्री एवं सामाजिक कार्याकत्र्ता नरेन्द्र बंटी भाजपा शहरी मंडल अध्यक्ष चुना। कर्मबीर सिंह संगोहा मंडल, उर्मिला रानी को गढ़ी बीरबल मंडलअध्यक्ष नियुक्त किया गया।
कार्यक्रम में भाजपा इंद्री मण्डल महामंत्री फौजी बालक राम, राम मूर्ति सिरसवाल, रमन उडाना, ओम प्रकाश, दीपक, मुकेश कुमार, साहब सिंह नन्दी, नवनीत नम्बरदार सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शिरकत करते हुए नवनियुक्त सभी अध्यक्षों को नवदायित्व की बधाई दी। इस अवसर पर विशाल कुमार, नीलम रानी, अमनदीप, नवीन कुमार, परमजीत, राहुल, धर्म सिंह, आशीष कुमार, प्रदीप कुमार, ज्ञान सिंह, ओमप्रकाश, नर सिंह, रवि परोचा, हर्ष, विनोद, सौरभ, रचना देवी, कुलदीप सिंह सहित वाल्मीकि समाज के अन्य लोग उपस्थित रहे।