मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मदान ने की Metro Service विस्तार की मांग, सांगवान, कादियान ने स्वास्थ्य, शिक्षा के मुद्दे रखे

11:24 AM Nov 15, 2024 IST
हरियाणा विधानसभा सत्र के दौरान सदन में बृहस्पतिवार को सोनीपत की मांगों को रखते विधायक निखिल मदान।-हप्र

सोनीपत, 14 नवंबर (हप्र)

Advertisement

Haryana News: विधायक निखिल मदान ने बृहस्पतिवार को विधानसभा में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण पर बोलते हुए सोनीपत हलके की मुख्य मांगे विधानसभा में मुख्यमंत्री के सामने रखी। उन्होंने कहा कि सोनीपत में विकास की असीमित संभावनाएं हैं जिनके चलते कुछ परियोजनाओं पर तुरंत काम शुरू करने की जरूरत है।

विधायक ने सदन में अपने इलाके की विभिन्न समस्याएं और मांगें रखते हुए कहा कि भविष्य में सोनीपत की जरूरतों को देखते हुए शहर के मिशन चौक की तरफ उतरने वाले रेलवे ओवर ब्रिज को चौड़ा करने की बेहद आवश्यकता है।

Advertisement

2014 में कांग्रेस सरकार के समय बने रेलवे ओवर ब्रिज के गलत डिजाइन के कारण आज शहर दो हिस्सों में बंट गया है। जिसे जल्द ही चौड़ा करके इसमें सुधार करने की आवश्यकता है।

‘मेट्रो सेवा से सुगम होगा आवागमन’

उन्होंने कहा कि सोनीपत से रोजाना करीब 50 हजार लोग रोजगार के लिए देश की राजधानी दिल्ली तक जाते हैं। शहर के लोगों का दिल्ली तक आवागमन सुगम बनाने के लिए मेट्रो रेल सेवा का विस्तार सोनीपत तक किये जाने की बेहद आवश्यकता है।
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए सोनीपत के बस स्टैंड को शहर से बाहर सेक्टर-7 की तरफ शिफ्ट करते हुए वहां अत्याधुनिक नया बस स्टैंड बनाने की जरूरत है।

विधायक मदान ने कहा कि सोनीपत के सामान्य अस्पताल के नवीनीकरण और विस्तार करने की भी मांग रखी। उन्होंने चिकित्सकों की कमी को पूरा करने, अल्ट्रासाउंड और एमआरआई जैसी सुविधाओं को भी जल्द शुरू करने की ज़रूरत पर बल दिया।

विधायक निखिल मदान ने सदन में कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सोनीपत की जनता की इन सभी मांगों को अवश्य पूरा करेंगे।

देवेंद्र कादियान ने कई अहम मुद्दे उठाये

गन्नौर से विधायक देवेंद्र कादियान ने विधानसभा सत्र में हलके के विकास के लिए कई अहम मांगें रखीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की नीतियों में विश्वास करके और गन्नौर के विकास के लिए भाजपा को अपना समर्थन दिया है।

विधायक कादियान ने सदन में कहा कि गन्नौर में 50 बेड अस्पताल और सरकारी कॉलेज भवन का निर्माण कराया जाए। फिलहाल कॉलेज के बच्चे सरकारी स्कूल की बिल्डिंग में बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं। जीटी रोड पर एक ट्रॉमा सेंटर की जरूरत है, क्योंकि करनाल से लेकर दिल्ली तक ट्रॉमा सेंटर नहीं है। अगर ट्रॉमा सेंटर बन जाएगा तो मरीजों का समय रहते उपचार मिलेगा।

गन्नौर में पहले से प्रस्तावित डी सेफ में बाइपास बनाया जाए, ताकि शहर से जाम की स्थिति खत्म हो। इसके साथ ही गन्नौर से गोहाना मार्ग वाया खानपुर का 4 लेन कर बाइपास से जोड़ा जाए, जो बिना किसी गांव से होते हुए निकले।

विधायक ने कहा कि रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड के नवीनीकरण और रेलवे स्टेशन पर आम्रपाली एक्सप्रेस, गीता जयंती व जम्मू मेल ट्रेन के ठहराव, पब्लिक हेल्थ विभाग में कर्मचारियों, नगर पालिका में बजट के साथ 50 सफाई कर्मियों, अनाज मंडी को शहर से बाहर शिफ्ट करने व यमुना नदी घाटों को पक्का कराने की मांग रखी है।

शहर में नये सिरे से ड्रेनेज सिस्टम विकसित किया जाए

उन्होंने कहा कि पूरे शहर के ड्रेनेज सिस्टम नये सिरे से बने और पीने का पानी के लिए यमुना से पाइप लाइन दबा कर लाया जाए।
इसके अलावा किसान अन्नदाताओं के हित में 10 किलोवाट कनेक्शन सोलर के साथ बिजली का ऑप्शन दिया जाना चाहिए।

जलभराव सहित कई मुद्दे सदन में उठाये, ईवीएम मुद्दे पर साधा निशाना

चरखी दादरी के विधायक सुनील सांगवान विधानसभा में मुद्दे उठाते हुए। -हप्र

चरखी दादरी, 14 नवंबर (हप्र)
भाजपा के विधायक सुनील सांगवान ने बृहस्पतिवार को विधानसभा में दादरी क्षेत्र के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, जलभराव आदि जनहित के मुद्दे उठाने के साथ ही विपक्ष पर भी तीखा हमला बोला। विधायक ने बिना नाम लिए सीधे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षियों द्वारा अपनी हार के लिए ईवीएम का रोना रोया जा रहा है। पहले गुलाबी गैंग से चर्चा में थे वो इस बार किलकीमार गैंग बन गई थी। जिसको जनता ने चुनाव में आईना दिखाने का काम किया है।

सांगवान ने कहा कि हरियाणा में एमएसपी पर किसान की फसल खरीदी जा रही है। उनके दादरी इलाके में बाजरे की फसल एमएसपी रेट पर खरीदी गई है। विपक्ष एमएसपी का राग अलाप रहा है, इनसे कोई पूछे कि तेलंगाना, कर्नाटक व हिमाचल में आपको एमएसपी पर फसल खरीदने से कौन रोक रहा है। सांगवान ने दादरी के सिविल अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट, सर्जन व सीएमओ के रिक्त पद का मामला उठाया और रिक्त पदों को शीघ्र भरे जाने की अपील की। विधायक ने बरसात में दादरी के आसपास करीब चार सौ एकड़ में जलभराव की समस्या उठाते हुए स्पेशल गिरदावरी की मांग की। सांगवान ने दादरी शहर के राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में बरसाती पानी जमा होने का मुद्दा उठाते हुए इसके स्थाई समाधान की मांग उठाई।

पिल्लूखेड़ा में महिला कॉलेज भवन बनाने की मांग

सफीदों, 14 नवंबर (निस)
विधानसभा में सफीदों के भाजपा विधायक रामकुमार गौतम ने सिविल अस्पताल की बिस्तर संख्या 50 से बढ़कर 100 करने, पिल्लूखेड़ा में महिला कॉलेज का भवन बनाने तथा खेड़ाखेमावती गांव के गहरे गंदे पानी के तालाबों की गंदगी का समाधान करने तथा बदहाल सड़कों की मरम्मत की मांग रखी।

उन्होंने कहा कि नारनौंद की साढ़े तेरह हजार की आबादी के लिए 100 बिस्तर का सिविल अस्पताल है लेकिन सफीदों में 29000 की आबादी के लिए केवल 50 बिस्तर बेड की क्षमता वाला सिविल अस्पताल है। उन्होंने इस अस्पताल में रिक्त पड़े पदों को तत्काल भरे जाने की मांग भी उठाई।

उन्होंने बताया कि इस अस्पताल में 31 स्वीकृत पद हैं जिनमें 18 खाली पड़े बड़े हैं। भाजपा विधायक ने जिला के सबसे बड़े गांव सफीदों के मुवाना गांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रिक्त पदों को भरने की मांग करते हुए कहा कि जिले के सबसे बड़े इस गांव में स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर के सात पद स्वीकृत हैं जबकि वहां केवल एक डॉक्टर ही सेवा को उपलब्ध है।

पिल्लूखेड़ा में महिला कॉलेज बारे उन्होंने कहा कि कॉलेज पहले से मंजूर है जिसके लिए उच्चतर शिक्षा विभाग को 8 एकड़ जमीन बरसों पहले दी जा चुकी है लेकिन इसके भवन का बजट कहीं और लगा दिया। उन्होंने राजकीय व.माध्यमिक स्कूल का भवन शीघ्र बनाए जाने की मांग की। सफीदों के खेड़ाखेमावती गांव के दोनों तरफ गंदे पानी के दो गहरी तालाबों की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित कराया।

Advertisement
Tags :
Haryana Assembly SessionHaryana Metro Serviceharyana newsHindi Newsहरियाणा मेट्रो सर्विसहरियाणा विधानसभा सत्रहरियाणा समाचारहिंदी समाचार