मोहाली में मंगलवार से मशीनें करेंगी ‘बी’ सड़कों की सफाई
मोहाली, 2 नवंबर (निस)
मोहाली शहर में मंगलवार से ‘बी’ सड़कों की सफाई का काम मैन्युअल की जगह मैकेनिकल तरीके से शुरू कर दिया जाएगा। इस कार्य के लिए दो मशीनें मोहाली पहुंच गई हैं। इससे ‘सी’ सड़कों की सफाई का काम भी सुधरेगा क्योंकि मौजूदा समय ‘बी’ सड़कों का कार्य कर्मचारियों द्वारा मैन्युअल तरीके से किया जा रहा था पर अब ये कर्मचारी सिर्फ ‘सी’ सड़कों पर सफाई करेंगे। कर्मचारियों की उपलब्धता से शहर की विभिन्न मार्केट में भी सफाई व्यवस्था सुधरेगी। गौरतलब है कि मोहाली में ‘ए’ सड़कों की मैकेनिकल स्वीपिंग का काम कई महीनों से चल रहा है, क्योंकि इसके लिए दो मशीनें पहले ही मंगवा ली गई थीं लेकिन ‘बी’ सड़कों के लिए मशीनें न मिलने के कारण यह काम मैन्युअल तरीके से किया जा रहा था।
इन मशीनों की खरीद पर मोहाली नगर निगम ने 10 करोड़ रुपये खर्च किए हैं और यह रकम गमाडा की ओर से नगर निगम को दी गई है। नगर निगम की ठेकेदार कंपनी से पैसा मिलने की उम्मीद में ये मशीनें विदेश से खरीदी गई थी और ये मोहाली पहुंच गई हैं।
आरएमसी कॉन्ट्रेक्ट की फाइल स्थानीय सरकारी विभाग में पहुंची
मोहाली में दूसरी बड़ी समस्या आरएमसी प्वाइंटों पर एकत्र होने वाले कूड़े के प्रबंधन की है और इसे भी जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। निगम सूत्रों के मुताबिक, मोहाली नगर निगम द्वारा आरएमसी प्वाइंटों से कूड़ा उठाने का जिस कंपनी को ठेका दिया गया था, उसकी क्षमता 40 टन तक कूड़ा उठाने की थी, लेकिन अब जिस कंपनी को ठेका दिया गया है, उसकी क्षमता 100 टन तक कूड़ा उठाने की है। इस समय मोहाली में हर दिन करीब 70 टन कूड़ा निकलता है। उल्लेखनीय है कि कोर्ट के आदेशानुसार मोहाली का डंपिंग ग्राउंड बंद कर दिया गया है, जिसके कारण मोहाली में कूड़ा प्रबंधन की बड़ी समस्या पैदा हो गई है। नए ठेके की फाइल स्थानीय निकाय विभाग में मंजूरी के इंतजार में है।