For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मोहाली में मंगलवार से मशीनें करेंगी ‘बी’ सड़कों की सफाई

08:17 AM Nov 03, 2024 IST
मोहाली में मंगलवार से मशीनें करेंगी ‘बी’ सड़कों की सफाई
मोहाली पहुंची दो मशीनें जो मंगलवार से सड़कों की सफाई के काम पर लग जाएंगी।
Advertisement

मोहाली, 2 नवंबर (निस)
मोहाली शहर में मंगलवार से ‘बी’ सड़कों की सफाई का काम मैन्युअल की जगह मैकेनिकल तरीके से शुरू कर दिया जाएगा। इस कार्य के लिए दो मशीनें मोहाली पहुंच गई हैं। इससे ‘सी’ सड़कों की सफाई का काम भी सुधरेगा क्योंकि मौजूदा समय ‘बी’ सड़कों का कार्य कर्मचारियों द्वारा मैन्युअल तरीके से किया जा रहा था पर अब ये कर्मचारी सिर्फ ‘सी’ सड़कों पर सफाई करेंगे। कर्मचारियों की उपलब्धता से शहर की विभिन्न मार्केट में भी सफाई व्यवस्था सुधरेगी। गौरतलब है कि मोहाली में ‘ए’ सड़कों की मैकेनिकल स्वीपिंग का काम कई महीनों से चल रहा है, क्योंकि इसके लिए दो मशीनें पहले ही मंगवा ली गई थीं लेकिन ‘बी’ सड़कों के लिए मशीनें न मिलने के कारण यह काम मैन्युअल तरीके से किया जा रहा था।
इन मशीनों की खरीद पर मोहाली नगर निगम ने 10 करोड़ रुपये खर्च किए हैं और यह रकम गमाडा की ओर से नगर निगम को दी गई है। नगर निगम की ठेकेदार कंपनी से पैसा मिलने की उम्मीद में ये मशीनें विदेश से खरीदी गई थी और ये मोहाली पहुंच गई हैं।

Advertisement

आरएमसी कॉन्ट्रेक्ट की फाइल स्थानीय सरकारी विभाग में पहुंची

मोहाली में दूसरी बड़ी समस्या आरएमसी प्वाइंटों पर एकत्र होने वाले कूड़े के प्रबंधन की है और इसे भी जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। निगम सूत्रों के मुताबिक, मोहाली नगर निगम द्वारा आरएमसी प्वाइंटों से कूड़ा उठाने का जिस कंपनी को ठेका दिया गया था, उसकी क्षमता 40 टन तक कूड़ा उठाने की थी, लेकिन अब जिस कंपनी को ठेका दिया गया है, उसकी क्षमता 100 टन तक कूड़ा उठाने की है। इस समय मोहाली में हर दिन करीब 70 टन कूड़ा निकलता है। उल्लेखनीय है कि कोर्ट के आदेशानुसार मोहाली का डंपिंग ग्राउंड बंद कर दिया गया है, जिसके कारण मोहाली में कूड़ा प्रबंधन की बड़ी समस्या पैदा हो गई है। नए ठेके की फाइल स्थानीय निकाय विभाग में मंजूरी के इंतजार में है।

‘सी’ रोड की हालत भी सुधरेगी : मेयर

इस मामले में मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने कहा कि मोहाली में अंदरूनी सड़कों (सी सड़कों) की सफाई का काम मैन्युअल रूप से श्रमिकों द्वारा किया जा रहा है, लेकिन मशीनरी की अनुपलब्धता के कारण, यही कर्मचारी बी सड़कों पर भी काम कर रहे हैं जिन्हें इस कार्य से मुक्ति मिलेगी और बाजारों व सड़कों की सफाई भी अच्छे से होगी। उन्होंने कहा कि आज तक ‘बी’ सड़कों की सफाई (दीवार से दीवार तक) व्यवस्थित तरीके से नहीं की गई है, पर अब न केवल सड़कें बल्कि उसके साथ बने फुटपाथों की भी यांत्रिक सफाई की जाएगी जैसा कि ‘ए’ सड़कों में किया जा रहा है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement