Maa Vaishno Devi Bhawan : तीर्थयात्रियों के लिए Good News...अब बाणगंगा पर मिलेगी ये सुविधा
जम्मू, 14 दिसंबर (भाषा)
Maa Vaishno Devi Bhawan : जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए उत्कृष्ट सुविधाओं से सुसज्जित एक अत्याधुनिक बहु-उपयोगी परिसर ‘शुभ्रा भवन' का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इसे अगले सप्ताह जनता को समर्पित किया जाएगा।
निर्माण पर 6.50 करोड़ रुपये हुए खर्च
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। नवनिर्मित सुविधा केंद्र 18,000 वर्ग फुट में फैला है और इसके निर्माण पर 6.50 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इसका उद्घाटन श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा 18 दिसंबर को किया जाएगा।
सुविधाओं से लैस है शुभ्रा भवन
पवित्र तीर्थयात्रा के पारंपरिक मार्ग पर दर्शनी ड्योढ़ी से लगभग आधा किलोमीटर दूर बाणगंगा पर शुभ्रा भवन का निर्माण किया गया है। इसमें कई सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। जैसे 200 लोगों के रहने की क्षमता वाला एक विशाल प्रतीक्षा लाउंज, माओं के लिए कमरा, एक केंद्रीकृत सूचना और पंजीकरण केंद्र, दुकान, जलपान कियोस्क, बैंक व जल एटीएम और कर्मचारियों के लिए 18 आधुनिक आवासीय कक्ष शामिल हैं।
अधिकारी ने कहा कि परिसर में एक आपदा प्रबंधन स्टोर भी है। यह तीर्थयात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा व भलाई सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरे, ‘एक्सेस कंट्रोल' और आग की चेतावनी देने वाली प्रणाली सहित अन्य सुरक्षा प्रणालियों से लैस है।