मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Maa : नरक यहीं है… देवी भी, काजोल की अपकमिंग फिल्म 'मां' का पोस्टर जारी; हॉरर थ्रिलर का लगेगा तड़का

09:06 PM Mar 10, 2025 IST

नई दिल्ली, 10 मार्च (भाषा)

Advertisement

बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल आगामी पौराणिक डरावनी फिल्म ‘मां' में नजर आएंगी। फिल्म निर्माताओं ने सोमवार को यह जानकारी दी। फिल्म ‘लापाछपी', ‘क्रिमिनल जस्टिस' और ‘छोरी' के लिए मशहूर विशाल फुरिया इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।

यह 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। साईविन क्वाड्रास ने फिल्म ‘मां' की कहानी लिखी है। काजोल के पति अजय देवगन और ज्योति देशपांडे फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। वहीं, कुमार मंगत पाठक भी फिल्म के निर्माण में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

Advertisement

काजोल ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम' पर फिल्म की घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘‘नरक यहीं है… देवी भी यहीं है। आपके नजदीकी सिनेमाघरों में 27 जून रिलीज होगी।''‘‘फिल्म ‘मां' अच्छाई और बुराई के बीच लड़ाई पर आधारित है।

इसमें रोंगटे खड़े कर देने वाले रहस्य और ड्रामा है।'' फिल्म में रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता और खेरिन शर्मा भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। जियो स्टूडियोज और देवगन फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत फिल्म ‘मां' हिंदी, तमिल, तेलुगु और बंगाली भाषा में रिलीज होगी।

Advertisement
Tags :
Ajay DevganBollywood Actress KajolBollywood NewsDainik Tribune newsHindi NewsHorror Movie MaaKajol Movielatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज