For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एम3एम इंडिया ने गुरुग्राम में खोला फायर स्टेशन

06:25 AM Dec 14, 2024 IST
एम3एम इंडिया ने गुरुग्राम में खोला फायर स्टेशन
गुरुग्राम में शुक्रवार को एम3एम इंडिया के फायर टेंडर का उद्घाटन करते गुलशन कालरा। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 13 दिसंबर (हप्र)
रियल एस्टेट डेवलपर एम3एम इंडिया ने सेफ्टी और इमरजेंसी व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए, फायर टेंडर से सुसज्जित अपने पहले फायर स्टेशन का उद्घाटन किया। यह फायर स्टेशन एम3एम द्वारा वितरित सभी परियोजनाओं के लिए फैसिलिटी मैनेजमेंट पार्टनर अबांटे के सहयोग से स्थापित किया गया है।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि हरियाणा अग्निशमन सेवा के उपनिदेशक गुलशन कालरा थे। उन्होंने क्षेत्र में सुरक्षा और आपातकालीन तैयारियों को बढ़ाने में एम3एम की इस पहल को एक उल्लेखनीय योगदान बताया। समारोह के दौरान हरियाणा अग्निशमन सेवा, गुरुग्राम के फायर स्टेशन अधिकारी सुनील कुमार ने भी सामुदायिक कल्याण के प्रति एम3एम इंडिया की प्रतिबद्धता की सराहना की।एम3एम इंडिया के प्रेसिडेंट गौतम डे ने कहा कि गुरुग्राम में एम3एम इंडिया के पहले फायर स्टेशन का उद्घाटन करना हमारे लिए बेहद गर्व का विषय है। अबांटे इंटीग्रेटेड के सीईओ अरविंद कुमार ने कहा कि यह पहल इमरजेंसी रिस्पांस को मजबूत करती है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement