For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

लूहरी जल विद्युत : एसजेवीएन ने किया इलेक्‍ट्रो कार्यों के लिये मेसर्स वोइथ हाइड्रो के साथ समझौता

10:19 PM Aug 13, 2021 IST
लूहरी जल विद्युत   एसजेवीएन ने किया इलेक्‍ट्रो कार्यों के लिये मेसर्स वोइथ हाइड्रो के साथ समझौता
Advertisement

प्रेराज काश्यप/निस 

Advertisement

रामपुर बुशहर, 13 अगस्त

एसजेवीएन लिमिटेड ने 210 मेगावाट की लूहरी जलवद्यिुत परियोजना चरण-1 के इलेक्ट्रो मैकेनिकल संकार्यों हेतु मेसर्स वोइथ हाइड्रो के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर किए। एसजेवीएन के सीएमडी नंद लाल शर्मा ने बताया कि 16 जुलाई, 2021 को 420.28 करोड़ रुपये की राशि के इलेक्ट्रो मैकेनिकल संकार्य मैसर्स वोइथ हाइड्रो को अवार्ड किए गए हैं। श्री शर्मा ने बताया कि 24 नवंबर, 2020 को सिविल और हाइड्रो-मैकेनिकल संकार्यों को पहले ही अवार्ड किया जा चुका हैं तथा इन पर निर्माण गतिविधियां जोरों पर हैं।

Advertisement

लूहरी जलविद्युत परियोजना-1 हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला तथा जिला कुल्लू में ड्यूरिनल भंडारण एवं डैम-टो-सर्फेस पावर हाऊस सहित एक रन-ऑफ-द-रिवर परियोजना है। परियोजना की कुल क्षमता 210 मेगावाट है, जिसमें 80 मेगावाट की 2 मुख्य यूनिटों तथा प्रत्‍येक 25 मेगावाट की 2 सहायक यूनिटों सहित 4 कपलान टर्बाइन हैं। परियोजना की लागत 1810.56 करोड़ रुपए है और इसमें प्रतिवर्ष 758 मिलियन यूनिट विद्युत उत्‍पन्‍न करने की संभावित क्षमता है।

Advertisement
Tags :
Advertisement