लुधियाना को कल मिलेगी पहली महिला मेयर
लुधियाना, 18 जनवरी (निस)
आखिर सोमवार 20 जनवरी को उत्तर भारत के सबसे बड़े औद्योगिक शहर लुधियाना को पहली महिला मेयर मिल जाएगी। इस हेतु राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है । जानकारी के अनुसार सोमवार को सुबह ग्यारह बजे सबसे पहले स्थानीय गुरुनानक देव भवन में पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह होगा । उसके तुरंत बाद मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होगा। यद्यपि किसी भी दल को बहुमत प्राप्त नहीं है लेकिन यह मान कर चला जा रहा है कि अंतता उपरोक्त पद तो आम आदमी पार्टी को ही मिलेंगे। दिल्ली से आने वाले लिफाफे से मेयर का नाम निकलेगा।
मेयर पद की रेस में निधि गुप्ता और प्रिंसिपल इंदरजीत कौर का नाम सबसे आगे चल रहा है। दोनों आम आदमी पार्टी की पहली बार चुनी गई पार्षद हैं।
शहर में 95 वार्डों के लिए 21 दिसंबर को चुनाव हुए थे, जिसमें आम आदमी पार्टी ने सबसे अधिक सीटें जीतीं, लेकिन मेयर पद के लिए बहुमत से पीछे रह गई। अब आम आदमी पार्टी ने अन्य दलों के पार्षदों को शामिल कर मेयर पद के लिए बहुमत जुटा लिया है। रविवार को विधायक गुरप्रीत गोगी के अंतिम अरदास के बाद सोमवार को पार्षदों का शपथग्रहण समारोह होगा और मेयर का चुनाव होगा। यह आयोजन डिविजनल कमिश्नर पटियाला की देखरेख में होगा। नगर निगम आयुक्त आदित्य डेचलवाल की देखरेख में समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।