शोर-शराबे, धरने के बीच लुधियाना नगर निगम का 1090 करोड़ का बजट पास
लुधियाना, 20 मार्च ( निस)
लुधियाना नगर निगम का आगामी वित्तीय वर्ष का 1090 करोड़ रुपए का बजट शोर-शराबे, नारेबाजी और धरने के बीच करीब 20 मिनट में बिना चर्चा के पारित हो गया। मेयर प्रिंसिपल इंदरजीत कौर की अध्यक्षता में हुई निगम सदन की पहली बैठक में सबसे पहले कांग्रेस गुट के नेता शाम सुंदर मल्होत्रा ने मांग की कि बजट पेश करने से पूर्व जीरो आवर शुरू किया जाये जिसमें नव-निर्वाचित पार्षद अपने क्षेत्रों की समस्याएं रखें ताकि उनका तुरंत समाधान हो सके। इस आश्वासन के बावजूद कि प्रत्येक पार्टी के एक-एक सदस्य को बोलने का अवसर प्रदान किया जायेगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ । शोर के बीच मंच की बागडोर लुधियाना (उत्तरी) से आम आदमी पार्टी के विधायक मदनलाल बग्गा ने संभाली। उन्होंने कहा कि बजट पारित होने के बाद सभी सदस्यों को अपने विचार व्यक्त करने का अवसर मिलेगा।
कांग्रेस, भाजपा का मेयर कार्यालय में धरना
कांग्रेस व भाजपा के पार्षदों ने बजट पास करने के तरीके को शर्मनाक व लोकतंत्र विरोधी बताया और बाद में मेयर के कार्यालय में जाकर धरना दिया। भाजपा पार्षद सुमन शर्मा ने कहा कि बजट पारित करवाने के नाम पर सभी से धोखा हुआ है जो लोकतंत्र की हत्या के समान है। उन्होंने कहा कि निगम के चुनाव के बाद यह सदन की पहली मीटिंग थी जिसमें सभी सकारात्मक परंपराओं को स्थापित करने की उम्मीद करते थे लेकिन सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने धोखा दिया। कांग्रेस गुट के नेता शाम सुंदर मल्होत्रा ने कहा कि बजट के हर पहलू पर खुल कर विचार होना चाहिए था।