For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Lucknow Encounter उत्तर प्रदेश में पुलिस मुठभेड़ : ढाई साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी की मौत

09:46 AM Jun 06, 2025 IST
lucknow encounter उत्तर प्रदेश में पुलिस मुठभेड़   ढाई साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी की मौत
Advertisement

लखनऊ, 6 जून (एजेंसी)

Advertisement

Lucknow Encounter राजधानी लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में एक भयावह अपराध का आरोपी दीपक वर्मा (26) मौत हो गई। वह उस घटना का आरोपी था जिसमें ढाई साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया था। आरोपी पर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था।

पुलिस उपायुक्त (मध्य क्षेत्र) आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी ने पुलिस को देख गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। गोली लगने से आरोपी गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

Advertisement

यह दर्दनाक मामला तब सामने आया जब पीड़ित बच्ची के माता-पिता ने बृहस्पतिवार रात आलमबाग थाने में शिकायत दर्ज कराई। बच्ची के परिवार का पता चंदन नगर मेट्रो स्टेशन के नीचे था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पांच टीमें गठित कर आरोपित की तलाश शुरू की और मेट्रो स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की।

आरोपी रेलवे स्टेशन पर बेचता था पानी

पुलिस ने बताया कि आरोपी दीपक वर्मा ऐशबाग इलाके का निवासी था और रेलवे स्टेशन पर पानी बेचने तथा धार्मिक आयोजनों में झांकी लगाने का काम करता था। पुलिस को देर रात सूचना मिली कि आरोपी भागने की कोशिश में है। पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी ने गोली चलाना शुरू कर दिया, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल हुआ।

मासूम की हालत गंभीर

पीड़िता का इलाज किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में किया जा रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना ने न केवल पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है, बल्कि बाल संरक्षण और कानून व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement