मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

एलपीयू ने ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले अपने छात्रों को दी इनामी राशि

07:54 AM Aug 30, 2024 IST
जालंधर के निकट लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में आयोजित एक समारोह में महिला पहलवान विनेश फोगाट हॉकी स्टार मनदीप सिंह और हरमनप्रीत सिंह के साथ पंजाबी वाद्य यंत्र बजाते हुए। -मलकीयत सिंह

फगवाड़ा, 29 अगस्त (एजेंसी)
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले अपने छात्रों को ढाई करोड़ रुपये की इनामी राशि दी है। विश्वविद्यालय के बयान के अनुसार उसके परिसर में हुए कार्यक्रम में 24 में से 14 ओलंपिक ने हिस्सा लिया जिसमें स्टार पहलवान विनेश फोगाट और भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह भी शामिल हैं। सौ ग्राम वजन अधिक होने के कारण स्वर्ण पदक के मुकाबले से डिस्क्वालीफाई की गई विनेश को 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। राज्य सभा सांसद और एलपीयू के संस्थापक कुलाधिपति अशोक कुमार मित्तल ने विनेश को ‘बलाली की ज्वालामुखी’ करार दिया और उनके सम्मान में 100 प्रतिभावान महिला खिलाड़ियों को प्रायोजित करने का वादा किया। विनेश हरियाणा के बलाली गांव की रहने वाली हैं। मित्तल ने एलपीयू के शारीरिक शिक्षा कार्यक्रम में विनेश पर एक समर्पित अध्याय शुरू करने की बात कही। इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय खेल दिवस के दिन किया गया।
बयान के अनुसार इस दौरान साथी छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किया। बयान में कहा गया है कि बृहस्पतिवार को एलपीयू परिसर में सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में हॉकी खिलाड़ी हरमनप्रीत सिंह, मनदीप सिंह, हार्दिक, शमशेर सिंह (बीए), गुरजंट सिंह (एमबीए), मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन (बीए), प्रीति (बीएससी), जैस्मिन लम्बोरिया (बैचलर
ऑफ फिजिकल एजुकेशन), पहलवान विनेश (एमए), अंतिम पंघाल, अंशु मलिक (एमए), निशानेबाज अर्जुन सिंह चीमा (एमए), ट्रैक एंड फील्ड एथलीट किरण पहल (बीए), विकास सिंह, बलराज पंवार (बीबीए) शामिल थे। इसमें कहा गया है कि पेरिस खेलों के रजत पदक विजेता नीरज चोपड़ा सहित शेष आठ ओलंपियन के अगले महीने यहां आने की उम्मीद है।

Advertisement

Advertisement