मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

रक्तदान कर मनाया एलपीएस बोसार्ड के एमडी राजेश जैन का 66वां जन्मदिवस

08:56 AM Jun 29, 2024 IST
रोहतक में शुक्रवार को महावीर पार्क में आयोजित शिविर में रक्तदाताओं को सम्मानित करते अतिथिगण। -निस
Advertisement

रोहतक, 28 जून (निस)
शहर की विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं द्वारा एलपीएस बोसार्ड के एमडी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी राजेश जैन का 66वां जन्मदिवस धूमधाम मनाया गया। शहर में अनेक स्थानों पर धार्मिक आयोजन के साथ-साथ पौधरोपण, रक्तदान व स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाए गए। सिविल रोड स्थित दिगम्बर जैन मंदिर में महाशांतिधारा एवं पूजा अर्चना की गई, तो महावीर पार्क में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया। शिविर में 59 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, महामंडलेश्वर बाबा कपिल पुरी, स्वामी विश्वरानंद, महंत कालीदास, स्वामी परमानंद, स्मृद्धि जैन, स्वास्तिका जैन व पूर्व मेयर मनमोहन गोयल ने सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने एलपीएस बोसार्ड एमडी राजेश जैन द्वारा किए जा रहे सामाजिक व धार्मिक कार्याें की सराहना की। साथ ही कहा कि जिस प्रकार से राजेश जैन हर जरूरतमंद की मदद करते हैं, उसी प्रकार प्रत्येक व्यक्ति को हमेशा अपनी नेक कमाई से जरूरतमंद लोगों की मदद जरूर करनी चाहिए। इस अवसर पर रोटरी क्लब सफायर के प्रधान राजीव बेरीवाल, नरेश जैन, सुभाष तायल, रमेश रोहिल्ला, राजीव जैन, सन्नी निझावन, शीतल, नरेशानंद, शलेष जैन, विकास दलाल, दिलबाग, नरेश, हिमांशु, रवि, दिनेश, सुमित, सेवा राम, रामदिया, अनिता सहित शहर के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। वहीं सती भाई दास सेवादल द्वारा भी प्रसिद्ध समाजसेवी राजेश जैन के जन्मदिवस पर अलग-अलग स्थानों पर भंडारे भी लगाए गए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement