रोजगार मुहैया कराने के लिए एलपीएस बोसार्ड ने दिए उपकरण
01:24 PM Aug 15, 2021 IST
रोहतक, 14 अगस्त (निस)
Advertisement
एलपीएस बोसार्ड द्वारा सेक्टर चार स्थित जिमखाना क्लब में प्रसिद्ध उद्योगपति राजेश जैन ने अहसाय लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए उपकरण उपलब्ध करवाए। समारोह का शुभारम्भ द्वीप प्रज्जवलित करके किया गया। समारोह में विकलांगों को इलेक्ट्रिक ई-रिक्शा व छात्राओं को साइकिले व महिलाओं को सिलाई मशीनें और बच्चों को पढ़ाई के लिए टैब वितरित किए गए। इस अवसर पर पंचमुखी श्री हनुमान मंदिर परिसर में पौधरोपण किया गया। समारोह में समृद्धि जैन, नवीन गुप्ता, डा. अनिल शर्मा, देवेन्द्र चहल, विजय खुराना, राजीव जैन, डॉ. अशोक, डॉ. सुरेश कादियान, योगेश अरोड़ा, मनोज बत्तरा, संजय खुराना, अश्विनी पाहवा, सतीश मोंगिया, वेदप्रकाश, भूपेश बत्तरा, देवेन्द्र शर्मा, नन्द किशोर, सन्नी निझावन, शीतल, सुभाष वधवा, हरिश दुआ व आशु गांधी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement