एलपीएस बोसार्ड ने बनाई अलग पहचान
08:38 AM Nov 07, 2023 IST
रोहतक, 6 नवंबर (निस)
अंतरराष्टीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाने वाली एलपीएस बोसार्ड ने सोमवार को 25वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया। देश विदेश से डेलिगेशन रोहतक स्थित खरावड बाईपास पर एलपीएस बोसार्ड कम्पनी में पहुंचे। इस अवसर पर मुख्यातिथि जी20 शेरपा अमिताभ कांत मौजूद रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में राल्फ हेकर्नर, डेनियल बोसार्ड, ताबिया बर्गलर, रोबर्ट एंग, फै्रक हिल्गेर्स, देव जोंस, रॉल्फ रिटर, अन्थोनी आंग, डेस्मंड चेन, एरिका वोंग, साइमन लॉ प्रमुख रूप से मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता बोसार्ड के एमडी राजेश जैन ने की। सभी विदेशी अतिथियों ने द्वीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारम्भ किया। विदेशी मेहमानों ने भारत सरकार की जमकर सराहना की और कहा कि देश मेकिंग इंडिया और मेड इन इडिया की तरफ बढ़ रहा है।
Advertisement
Advertisement