मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

कम मतदान ने बढ़ायी उम्मीदवारों की चिंता

10:28 AM May 28, 2024 IST
Advertisement

जींद, 27 मई (हप्र)
साल 2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले ज्यादा मतदान करवाने के जींद प्रशासन के प्रयासों पर भीषण गर्मी भारी पड़ी। भीषण गर्मी ने मतदाताओं की मतदान केंद्रों तक पहुंचने की राह रोक ली। 2019 के लोकसभा चुनावों के मुकाबले इस बार मतदान में लगभग 4 प्रतिशत की वृद्धि का जींद प्रशासन का टारगेट था।
टारगेट पूरा करना तो दूर, 2019 से लगभग 6 प्रतिशत कम मतदान जींद जिले में अब सियासी दलों को चिंता बढ़ा रहा है। इसमें भी जींद, सफीदों, नरवाना जैसे शहरों में गांवों के मुकाबले मतदान और भी कम रहने से कुछ प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की पेशानी पर चिंता की लकीरें और गहरी हो गई हैं। जींद जिले में 10,16,282 मतदाता हैं। इनमें से 65.8 प्रतिशत ने ही मतदान किया। यह 2019 में जींद जिले में हुए 71 प्रतिशत मतदान से लगभग 6 प्रतिशत कम है।
इस बार प्रशासन का टारगेट 75 प्रतिशत मतदान करवाने का था, मगर मतदान का प्रतिशत 65.8 पर ही पहुंच पाया।
जींद जिले के सोनीपत संसदीय क्षेत्र में आने वाले तीन विधानसभा क्षेत्रों में सबसे ज्यादा 68.53 प्रतिशत मतदान जुलाना में हुआ तो सबसे कम 63.12% मतदान जींद विधानसभा क्षेत्र में हुआ। सफीदों में 66.93% मतदान हुआ।

Advertisement
Advertisement
Advertisement