For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Loveyapa : फैंस को नहीं भाया जुनैद-खुशी की लवयापा का टाइटल ट्रैक, शाहरुख-सलमान का आया ऐसा रिएक्शन

07:16 PM Jan 03, 2025 IST
loveyapa   फैंस को नहीं भाया जुनैद खुशी की लवयापा का टाइटल ट्रैक  शाहरुख सलमान का आया ऐसा रिएक्शन
Advertisement

चंडीगढ़, 3 जनवरी (ट्रिन्यू)

Advertisement

अभिनेता जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म 'लवयापा' का टाइटल ट्रैक सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है, जोकि फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आया। यूजर्स ने जुनैद और खुशी के इस गाने को घटिया और भयानक बताया। हालांकि, अभिनेता शाहरुख खान और सलमान खान ने इसकी तारीफ करते हुए अभिनेताओं को शुभकामनाएं दी हैं।

शाहरुख ने बताया 'स्वीट सॉन्ग'

Advertisement

शाहरुख ने एक्स पर जुनैद खान और खुशी कपूर के गाने 'लवयापा हो गया' की तारीफ की। हालांकि इस गाने को इसके बोलों के लिए आलोचना मिल रही है लेकिन सुपरस्टार ने इसे 'स्वीट सॉन्ग' बताया। उन्होंने लिखा, "यह गाना बहुत स्वीट है। जुनैद की तरह कोमल। ऑल द बेस्ट खुशी। #लवयापा कपल और टीम को मेरा ढेर सारा प्यार।"

सलमान ने कही ये बात

वहीं, सलमान खान ने जुनैद और खुशी के लवयापा टाइटल ट्रैक को अपनी शुभकामनाएं भेजीं। अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर गाना शेयर करते हुए लिखा, "जुनैद खान और खुशी कपूर को शुभकामनाएं"।

दर्शकों को इम्प्रेस करने में नाकाम रहा

बता दें कि नकाश अजीज और मधुबंती बागची ने इस गाने को अपनी आवाज दी है। यह गाना मॉर्डन प्यार की छोटी-छोटी बारीकियों को अलग तरीके से दिखाता है। ट्रैक में, उन्हें युवाओं के बीच मौजूदा डेटिंग सीन पर मजाक करते हुए भी देखा जा सकता है। हालांकि यह दर्शकों को इम्प्रेस करने में नाकाम रहा।

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुआ गाना

एक यूजर ने टिप्पणी करते हुए लिखा, "यह क्या शर्मनाक है?" एक अन्य इंटरनेट यूजर ने लिखा, "सबसे पहले, इउउ। दूसरी बात, इउउउ।" फिर एक और ने लिखा, "सेकंड-हैंड शर्मिंदगी।" एक ने लिखा, "बहुत शर्मनाक... कोई आश्चर्य नहीं कि बॉलीवुड विफल हो रहा है।"उल्लेखनीय है कि लवयापा एक रोमांटिक ड्रामा है, जो 2022 की तमिल हिट 'लव टुडे' की रीमेक बनने वाली है।

Advertisement
Tags :
Advertisement