मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

लवली यूनिवर्सिटी विनेश को देगी 25 लाख का पुरस्कार

06:44 AM Aug 08, 2024 IST
Advertisement

नयी दिल्ली, 7 अगस्त (एजेंसी)
पंजाब की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने अपनी छात्रा और पहलवान विनेश फोगाट को 25 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है जिन्होंने महिला कुश्ती में ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय बनकर इतिहास रच दिया था। यूनिवर्सिटी की घोषणा उस समय की गई जब विनेश को पेरिस ओलंपिक के 50 किग्रा फाइनल से पहले 100 ग्राम अधिक वजन का पाये जाने के बाद बुधवार को अयोग्य घोषित कर दिया, इससे वह पदक से वंचित रह गईं। यूनिवर्सिटी के संस्थापक चांसलर और राज्यसभा सांसद अशोक कुमार मित्तल ने कहा, ‘हमारे लिए विनेश अब भी पदक विजेता हैं। उनका समर्पण और कौशल मान्यता का हकदार है और हमें रजत पदक विजेता के लिए घोषित 25 लाख रुपये की राशि पुरस्कार उन्हें देने पर फख्र महसूस हो रहा है।’ विनेश जालंधर में इस यूनिवर्सिटी में एमए मनोविज्ञान की छात्रा हैं। यूनिवर्सिटी के बयान में कहा गया, ‘पेरिस ओलंपिक में रजत पदक विजेता छात्रों के लिए यूनिवर्सिटी ने राशि रखी थी। विनेश को अयोग्य ठहराये जाने के बावजूद पुरस्कार की घोषणा की गई है।’

Advertisement
Advertisement
Advertisement