मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लवलीन टुटेजा लवली को दिन भर दफ्तर में रखा नजरबंद, शाम को किया गिरफ्तार

08:30 AM Jan 24, 2024 IST

रोहतक, 23 जनवरी (हप्र)
आप के हरियाणा सहसचिव लवलीन टुटेजा लवली को पुलिस ने दिन में दफ्तर में नजर बंद रखा, जबकि शाम को पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर सिविल लाइन थाना ले गई। आप नेता कृष्ण हुड्डा ने बताया कि पुलिस ने 107, 51 का मामला दर्ज किया है और उन्हें मेडिकल के लिए ले गई है। आप नेताओं ने आरोप लगाया कि खट्टर सरकार आम आदमी पार्टी के बढ़ते जनाधार से बुरी तरह घबरा गई है। जब भी मुख्यमंत्री रोहतक आते हैं तो डर के मारे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया जाता है। जो कि स्वतंत्रता के अधिकार हनन है। लवलीन टुटेजा लवली ने आए दिन सरकार व पुलिस के ऐसे व्यवहार की निंदा करते हुए कहा कि खट्टर सरकार में तानाशाही चरम पर है। पिछली पांच बार से बिना किसी कारण उन्हें बंधक बना लिया जाता है। लवली ने कहा उनका गुनाह केवल इतना है कि उन्होंने जनहित के लिए खट्टर सरकार से नौ साल में नौ सवाल पूछे लेकिन जवाब देना तो दूर आये दिन उन्हें इस तरह बंधक बनाकर जनता की बात करने से रोका जा रहा है।
लवली ने कहा कि राम राज की आड़ में रावण राज स्थापित किया जा रहा है। लवली ने चेतावनी दी कि अगर सरकार का रवैया यूं ही रहा तो आगामी चुनाव में जनता इन्हें सबक सिखाएगी।

Advertisement

Advertisement