मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

प्रेम विवाह : युवती की मौत के मामले में पिता पर केस दर्ज

08:03 AM Jun 20, 2024 IST
Advertisement

सिरसा (हप्र)

सिरसा की अग्रसेन कालोनी निवासी नगर के प्रमुख व्हीस्ल ब्लोअर प्रो. करतार सिंह द्वारा पुलिस को दी शिकायत के बाद सदर सिरसा पुलिस ने गांव नेजाडेलाकलां में युवती की मौत के मामले में पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया है। प्रो. सिंह ने प्रदेश के मुख्य सचिव, डीजीपी हरियाणा, स्टेट विजिलेंस, उपायुक्त सिरसा, एसपी सिरसा, हरियाणा स्टेट काऊंसिल फॉर चाइल्ड, हरियाणा स्टेट कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स, हरियाणा महिला आयोग को शिकायत भेज कर जिला के गांव नेजाडेला कलां में बीती 4 जून को एक युवती की मौत के मामले में हॉरर किलिंग का अंदेशा जताया था। शिकायत में बताया गया है कि बीती 4 जून को गांव नेजाडेलाकलां में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। जिसका 3-4 घंटों में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। उसके निमित्त 9 जून को अंतिम भोग भी संपन्न कर दिया। उन्होंने युवती के गांव वैदवाला के किसी युवक से प्रेम प्रसंग के चलते परिवारजनों द्वारा ही उसकी निर्ममता से हत्या किए जाने की आशंका जताई थी। उन्होंने कहा कि युवती की सामान्य मौत नहीं हुई बल्कि उसकी हत्या की गई है। इसलिए पुलिस व प्रशासन पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाएं ताकि मृतका को न्याय मिल सकें।
बिना पोस्टमार्टम कर दिया था संस्कार
मामले में मृतका के परिजनों की ओर से हार्ट अटैक से मौत होना बताया गया था। शव का बिना पोस्टमार्टम किए ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। मामले में पुलिस की ओर से प्रारंभिक छानबीन की गई। पुलिस ने मृतका सर्वजीत कौर के पिता देसराज उर्फ जगदीश के खिलाफ हत्या व शव को खुर्दबुर्द करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की छानबीन के बाद मामले से जुड़े अन्य लोगों की धरपकड़ संभावित है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement