गुरुग्राम की चारों सीटों पर खिलेगा कमल : राव नरबीर
09:57 AM Sep 17, 2024 IST
Advertisement
गुरुग्राम, 16 सितंबर (हप्र)
बादशाहपुर से भाजपा प्रत्याशी राव नरबीर सिंह ने कहा कि प्रदेश में भाजपा जीत की हैट्रिक बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर दक्षिणी हरियाणा को निश्चित तौर पर बड़ी ताकत मिलेगी। 2014 से 2019 तक भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहते हुए उन्होंने बादशाहपुर सहित पूरे गुरुग्राम जिले में विकास के इतने काम किए जितने पिछले 50 साल में भी नहीं हुए थे। उन्हाेंने कहा कि गुरुग्राम जिले की चारों सीटों पर कमल खिलेगा। राव नरबीर सोमवार को गांव धानावास, खैटावास, सैदपुर, पातली हाजीपुर, जड़ौला व मोहम्मदपुर गांव में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 2019 में बादशाहपुर के लोगों ने कमजोर हाथों में यहां का नेतृत्व सौंपा, जिसका खामियाजा जनता और इस इलाके को उठाना पड़ा।
Advertisement
Advertisement