For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड में लोटस स्कूल के बच्चों ने जीते गोल्ड मेडल

08:53 AM Feb 19, 2025 IST
अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड में लोटस स्कूल के बच्चों ने जीते गोल्ड मेडल
उकलाना अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड में विजेता छात्रों के साथ प्रिंसिपल आरती कुनर व साथ में शिक्षिकाएं। -निस
Advertisement

उकलाना मंडी, 18 फरवरी (निस)
नगर के लोटस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड में हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता हिंदी ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा ऑनलाइन आयोजित की गई, जिसके अंदर लोटस स्कूल के बच्चों ने अपना दमखम दिखाया। स्कूल प्रिंसिपल आरती कुनर ने बताया कि कक्षा पहली से प्रियांशी और कक्षा तीसरी से हृदया ने अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड में गोल्ड मेडल जीता। इसी के साथ कक्षा सातवीं के एकमजीत ने भी सिल्वर मेडल पर कब्जा किया। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड में अगले स्तर के लिए विद्यालय की तरफ से कक्षा तीसरी के तीन बच्चों का भी चयन हुआ है।
स्कूल चेयरमैन महेंद्र कुनर और प्रिंसिपल आरती कुनर ने अगले स्तर के लिए चयनित छात्राओं हृदया, वाणी और कीमती को और भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों और स्टाफ सदस्यों की अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए हौसला अफजाई भी की।

Advertisement

Advertisement
Advertisement