मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लोटस स्कूल ने हासिल किये 6 स्वर्ण

07:43 AM Aug 25, 2023 IST

उकलाना मंडी, 24 अगस्त (निस)
प्रभुवाला स्थित चौधरी दलबीर सिंह मेमोरियल स्टेडियम में खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई। खेलों का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार वर्मा ने किया। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रभुवाला के प्रिंसिपल अनिल कुमार ने की। इस अवसर पर सुरेश सेलवाल और ब्लॉक समिति अध्यक्ष रविंद्र मलिक, प्रभुवाला गांव के सरपंच अनिल कुमार भी मौजूद रहे। लोटस इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल आरती कुनर ने बताया कि उनके स्कूल ने 6 स्वर्ण पदक और 7 रजत पदक जीते। खेलों के पहले दिन अंडर-17 लड़कों के वर्ग मे लोटस इंटरनेशनल स्कूल की फुटबॉल की टीम और अंडर-14 में बास्केटबॉल की टीम प्रथम रही। 100 मीटर बाधा दौड़ में रुपेश और 400 मीटर बाधा दौड़ में आर्यन ने प्रथम स्थान व राहुल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद में दक्ष और लंबी कूद में नखिल ने भी द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

Advertisement

Advertisement