For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

मार्ग में गड्ढों की भरमार, बिजली पानी के बिना श्रद्धालु परेशान

08:47 AM Jul 08, 2023 IST
मार्ग में गड्ढों की भरमार  बिजली पानी के बिना श्रद्धालु परेशान
होडल में हसनपुर ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा में मेन मार्ग पर गड्ढे में एकत्रित गंदा पानी। -हप्र
Advertisement

होडल, 7 जुलाई (निस)
ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा के मार्ग में आने वाले हसनपुर गांव के मुख्य मार्ग की हालत खराब होने से लोगों में गहरा रोष है। परिक्रमा के मार्ग में हसनपुर गांव के आसपास 7 किलोमीटर का क्षेत्र पड़ता है। मुख्य मार्ग में गहरे गड्ढे हैं व जरा सी बरसात आ जाने पर यह गड्ढा तालाब का रूप धारण कर लेता है। जिस कारण यहां पर ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। परिक्रमा के मार्ग को प्रशासन ने अभी तक ठीक नहीं किया गया है। इसके अलावा इस मार्ग पर बिजली की व्यवस्था, मीठे पीने के पानी, यात्रियों के ठहरने के लिए टीन शेड, यात्रियों के खाने पीने के लिए भी कोई इंतजाम प्रशासन ने नहीं किये हैं। हसनपुर निवासी संजय कुमार, राजकुमार गुप्ता, रामकिशेार गोयल, विरेन्द्र शर्मा, सोनू जैन ने बताया कि चौरासी कोस परिक्रमा आरंभ हो चुकी है और श्रद्धालु आ रहे हैं। प्रशासन परिक्रमा मार्ग को ठीक करने व श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए करोड़ों खर्च करने के दावे कर रहा है, लेकिन हकीकत में अभी तक इस दिशा में कोई काम नहीं हुआ है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×