For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

स्थानीय नेताओं के भीतरघात के कारण हारा लोकसभा चुनाव

08:00 AM Aug 19, 2024 IST
स्थानीय नेताओं के भीतरघात के कारण हारा लोकसभा चुनाव
कैथल में रविवार को अपने इस्तीफे की जानकारी देते पालाराम सैनी।-हप्र
Advertisement

कैथल, 18 अगस्त (हप्र)
जननायक जनता पार्टी की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने वाले पालाराम सैनी ने रविवार को पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। एक होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पालाराम सैनी ने मीडिया के सामने जजपा को अलविदा कहा। पालाराम सैनी ने कहा कि जजपा ने उन्हें कुरुक्षेत्र लोकसभा से प्रत्याशी बनाया, इसके लिए वे पार्टी का धन्यवाद करते हैं लेकिन पार्टी प्रत्याशी होने के बाद भी उन्हें यहां जजपा के जिला अध्यक्ष रणदीप कौल और शहरी प्रधान अनिल चौधरी की भीतरघात का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि पूरे कुरुक्षेत्र लोकसभा में 9 हलकों में उन्हें केवल 6 से 7 हजार वोट मिले जो बहुत ही कम हैं। उनकी पत्नी ने जब कैथल से नगर परिषद चेयरपर्सन का चुनाव लड़ा था तब भी उन्हें इतने वोट केवल कैथल शहर से मिले थे। ऐसे में कुरुक्षेत्र लोकसभा का बड़ा चुनाव होने पर भी उन्हें इतने कम वोट मिलना यह साबित करता है कि स्थानीय स्तर पर उन्हें पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सहयोग नहीं किया गया। पालाराम सैनी ने कहा कि वे जजपा से इस्तीफा देते हैं और वर्तमान में वे पार्टी के सभी पदों से स्वयं को मुक्त करते हैं। वे भविष्य की राजनीति को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श करेंगे। इस अवसर पर बलबीर सैनी भी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement