मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फिर रास्ता भटका, जम्मू की जगह पाकिस्तान पहुंचा विमान

12:36 PM Jun 27, 2023 IST

मोहाली/चंडीगढ़, 26 जून (निस)

Advertisement

इंडिगो की एक फ्लाइट खराब मौसम होने के कारण रास्ता भटककर पाकिस्तान पहुंच गई। बाद में अमृतसर रन वे को खाली करवाकर विमान की आपात लैंडिंग करवाई गई। रविवार को श्रीनगर से इंडिगो की फ्लाइट ने जम्मू के लिए उड़ान भरी थी। 28 मिनट के बाद यह फ्लाइट मौसम खराब होने के कारण जम्मू-कश्मीर के कोट जमैल के रास्ते पाकिस्तान में दाखिल हो गई। तकरीबन 5 मिनट तक यह फ्लाइट पाकिस्तान एयर स्पेस में रही और सियालकोट होते जम्मू की तरफ बढ़ गई। जम्मू में भी खराब मौसम था। इससे वहां भी लैंड नहीं हो सकी। इसके बाद फ्लाइट ने अमृतसर का रुख किया। यह फ्लाइट दोबारा पाकिस्तान सीमा में दाखिल हुई। जम्मू-कश्मीर के कड़ियाल कलां से दाखिल यह फ्लाइट अमृतसर में अजनाला के कक्कड़ गांव के करीब भारतीय सीमा में लौटी। एयरलाइंस से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि इंडिगो की फ्लाइट के पाकिस्तानी एयरस्पेस में जाने से पहले दोनों देशों के संबंधित अधिकारियों को जानकारी दी गई। यह फ्लाइट डायवर्जन जम्मू और लाहौर एटीसी की देखरेख में हुआ। इंडिगो फ्लाइट ने लैंड होने से पहले नौ बार अमृतसर एयरपोर्ट के चक्कर लगाए।इसके बाद फ्लाइट को लैंडिंग की अनुमति दी गई।

जून माह में दूसरी बार हुआ ऐसा

Advertisement

जून माह के दौरान यह दूसरा मामला है। इससे पहले इंडिगो की फ्लाइट ने 10 जून को रात अमृतसर एयरपोर्ट से अहमदाबाद के लिए उड़ी थी, लेकिन चंद मिनटों में ही मौसम खराब हो गया। हवा के साथ उड़ान को पाकिस्तान एयर स्पेस में जाना पड़ा था। उस समय विमान करीब 31 मिनट तक पाकिस्तान एयर स्पेस में रहा था।

Advertisement
Tags :
जम्मूपहुंचापाकिस्तानरास्ताविमान