सब्सक्राइब, लाइक कर रुपये कमाने के चक्कर में गंवाये 4.15 लाख
गुरुग्राम, 7 जून (हप्र)
साइबर ठगों ने नौकरी देने के नाम पर एक युवक को 4,15,000 रुपये का चूना लगा दिया। उसे व्हाट्सएप पर कॉल की गई और फिर इंस्टाग्राम पर क्लिक करने को कहा गया। इसके बाद उसे अपने मायाजाल में फंसा कर उन्होंने उसे ठग लिया। ठगों ने नौकरी के लालच में बेरोजगार युवक को सब्सक्राइब/ लाइक के चक्कर में ऐसा फंसाया कि वह फंसता ही चला गया।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए आज पत्रकारों को बताया कि 5 मई को साइबर अपराध की हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करके दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस थाना ने साइबर अपराध, गुरुग्राम में अभियोग अंकित किया। शिकायतकर्ता ने बताया गया कि 27 अप्रैल को इसके पास व्हाटzwj;्सएप पर एक अज्ञात नंबर से एक मैसेज आया जिसमें एक जॉब ऑफर की गई थी।
उस जॉब के अनुसार इसको उनके द्वारा दिए गए इंस्टाग्राम पेज को सब्सक्राइब/लाइक करके उसका स्क्रीन शॉट को व्हाट्सएप के माध्यम से उनके साथ शेयर करना था और इसके द्वारा किए गए प्रत्येक सब्सक्राइब/ लाइक पर इसको 70/-रुपए मिलेंगे।
शिकायतकर्ता ने 4 पेज लाइक करके उनके स्क्रीनशॉट व्हाट्सएप पर भेजे तो इसको व्हाट्सएप पर टेलीग्राम आईडी व एम्पलाई सर्विस कोड प्राप्त हुआ और इसके द्वारा जो 4 पेज सब्सक्राइब/ लाइक किए गए थे उनके कमीशन की राशि प्राप्त करने के लिए इससे इसके बैंक खाता की डिटेल शेयर करने को कहा गया। इसने अपने बैंक खाता की डिटेल शेयर कर दी और इसको 220/- रुपये इसके बैंक खाते में प्राप्त हुए। इसी प्रकार इंस्टाग्राम पेज को सब्सक्राइब/ लाइक करवाकर एक ही दिन में इसने कुल 14000/- रुपये का कमीशन प्राप्त किया। इसके बाद शिकायतकर्ता को टेलीग्राम एप पर संदेश प्राप्त हुआ कि लगातार काम करने के लिए इसको 5 हजार रुपए देने होंगे तो इसने 5 हजार रुपए यूपीआई ट्रांसफर कर दिए। उसके बाद इसको उनके द्वारा अलग-अलग टास्क बताकर और इसको अधिक रुपए कमाने के लिए विभिन्न टॉस्क देते रहे जिसकी एवज में उन्होंने इससे कुल 4,15,000/- रुपये ट्रांसफर करा लिए। इस संबंध में साइबर अपराध थाना पश्चिम, गुरुग्राम में अभियोग अंकित किया गया है।