मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

स्वां चैनलाइजेशन से ऊना में नुकसान बेहद कम : अनुराग ठाकुर

05:49 PM Jul 17, 2023 IST
कपिल बस्सी/निस
Advertisement

हमीरपुर, 17 जुलाई

केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर पिछले 4 दिनों से हिमाचल के दौरे पर हैं। भारी वर्षा से आयी आपदा के आकलन, राहत व पुनर्वास कार्यक्रमों के निरीक्षण हेतु अनुराग ठाकुर पूरे क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के ज़िला ऊना में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा कमेटी की बैठक के दौरान वर्षा व बाढ़ से उपजे हालातों व ज़िले में चल रहे विकास कार्यों पर अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की व इसके समुचित क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अपने दौरे के दौरान ऊना में संवाददाताओं से अनुराग ठाकुर ने कहा कि स्वां नदी को कभी रिवर ऑफ सॉरो कहा जाता था। यहां बाढ़ के कारण करोड़ों रुपए का नुकसान होता था, 1988 में पुल बह गए थे। आज हम उसी जगह पर खड़े हैं, पुल भी ठीक है। इसका कारण भारतीय जनता पार्टी की सरकार में शुरू हुआ स्वां चैनलाइजेशन है, अन्यथा स्वां नदी का भयावह रूप हिमाचल देख चुका है। ये नदी बारिश और बाढ़ आने पर दोनों ओर कई किलोमीटर तक फैली जाती थी। इस बार नुकसान काफी कम देखने को मिला व ऊना का बड़े नुकसान से बचाव हुआ है। केंद्र द्वारा मदद नहीं दिए जाने के आरोपों का खंडन करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करना चाहते मगर मैं बताना चाहूंगा कि केंद्र ने हिमाचल प्रदेश में राहत व बचाव कार्य हेतु एनडीआरएफ की 13 टीमें तैनात कर रखी हैं। इसके अलावा वायु सेना के 2 एम 17वी हेलीकॉप्टर लगातार लोगों को आपदा से बचा रहे हैं। जहां तक पैसों की बात है तो केंद्र सरकार ने पहले ही डिजास्टर रिलीफ फंड से 180 करोड़ रु पए जारी कर दिए हैं और 181 करोड़ की दूसरी किस्त भी आ रही है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
अनुरागचैनलाइजेशनठाकुरनुकसानस्वां