मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Lord’s Memories गांगुली की बालकनी वाली शर्ट ने दी आर्चर को प्रेरणा: स्टोक्स

12:29 PM Jul 15, 2025 IST

लंदन, 15 जुलाई (भाषा)

Advertisement

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने खुलासा किया है कि लॉर्ड्स के मैदान पर भारतीय कप्तान सौरव गांगुली द्वारा शर्ट लहराने की ऐतिहासिक घटना ने जोफ्रा आर्चर को भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में प्रेरित किया।

स्टोक्स ने बताया कि उन्होंने सोमवार सुबह आर्चर से कहा था कि "आज का दिन खास है", जिस पर आर्चर ने गांगुली की 2002 की नेटवेस्ट ट्रॉफी जीत की घटना याद की—जब उन्होंने लॉर्ड्स की बालकनी में शर्ट उतारकर लहराई थी। आर्चर को लगा कि वह कोई वर्ल्ड कप फाइनल था और इसे छह साल हो गए हैं, जबकि असल में यह 22 साल पुरानी घटना है।

Advertisement

आर्चर का स्पेल बना निर्णायक

टेस्ट के पांचवें दिन आर्चर ने पहले ऋषभ पंत को बोल्ड किया और फिर वाशिंगटन सुंदर का शानदार कैच अपनी ही गेंद पर लपका। यह दोनों विकेट इंग्लैंड की 22 रन से जीत में निर्णायक साबित हुए।

स्टोक्स ने कहा, “मुझे यकीन था कि जोफ्रा कुछ बड़ा करेगा। छोटे लक्ष्य का पीछा कर रहे भारत के खिलाफ पंत का विकेट बेहद अहम था।”
उन्होंने ये भी जोड़ा, “मैं 2019 के वर्ल्ड कप की सालगिरह की बात कर रहा था, लेकिन जोफ्रा गांगुली वाले पल में खोया हुआ था। वो वाकई दिलचस्प लड़का है।”

स्टोक्स फिट, अगला टेस्ट मैनचेस्टर में

चोट से वापसी कर रहे स्टोक्स ने 9.2 और 10 ओवर के दो लंबे स्पेल डाले और भारत पर लगातार दबाव बनाए रखा। उन्होंने कहा कि 23 जुलाई से मैनचेस्टर में शुरू हो रहे चौथे टेस्ट के लिए वह पूरी तरह फिट रहेंगे।

बहस-झगड़े पर बोले स्टोक्स

मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच छींटाकशी पर स्टोक्स ने कहा, “इस तरह की बड़ी सीरीज़ में ऐसा होना सामान्य है, जब तक यह मर्यादा में हो। मुझे नहीं लगता कि किसी भी टीम ने सीमा लांघी है।”

Advertisement
Tags :
Ben StokesCricket AggressionIndia vs Englandjofra archerPant WicketThird Testइंग्लैंड बनाम भारतक्रिकेट विवाद Ganguly Shirt Lordsगांगुली शर्ट लॉर्ड्सजोफ्रा आर्चरतीसरा टेस्टपंत विकेटबेन स्टोक्स