मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भगवान विश्वकर्मा विश्व के पहले अभियंता : ज्ञानचंद

08:34 AM Nov 03, 2024 IST
पंचकूला के श्री विश्वकर्मा मंदिर में शनिवार को विधनसभा के पूर्व स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने श्री विश्वकर्मा पूजा महोत्सव में शिरकत की। -हप्र

पंचकूला (हप्र)

Advertisement

श्री विश्वकर्मा पूजा महोत्सव का आयोजन श्री विश्वकर्मा समाज सभा एवं दि न्यू प्राइवेट लेबर कांट्रेक्टर यूनियन पंचकूला की ओर से श्री विश्वकर्मा मंदिर सेक्टर-12 गांव रैली में किया गया। इस अवसर पर विधानसभा के पूर्व स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता मुख्य अतिथि रहे। गुप्ता ने कहा कि हिंदू धर्म में भगवान विश्वकर्मा को विश्व का पहला अभियंता यानी इंजीनियर माना जाता है। भगवान विश्वकर्मा भगवान ब्रह्मा के 7वें पुत्र हैं, जिन्होंने ब्रह्माण्ड बनाने में भगवान ब्रह्मा की मदद की थी, ऐसा माना जाता है कि दुनिया को बनाने से पहले कारीगर और इंजीनियर का जन्म हुआ था। गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार हमेशा श्रमिकों के उत्थान के लिए अग्रसर रहीं। पहले पंचकूला के श्रमिकों को खुले आसमान के नीचे बैठना पड़ता था। बाद में श्रमिकों के लिए सेक्टर 16 इंदिरा कालोनी के पास एक स्थान उपलब्ध करवाया, जहां पर श्रमिक बैठ सकते हैं। इस अवसर पर व्यापार प्रकोष्ठ संयोजक राकेश गोयल, श्री विश्वकर्मा समाज सभा के चेयरमैन मंगतराम धीमान, प्रधान संत धीमान, वरिष्ठ उपप्रधान धनीराम धीमान, दि न्यू प्राइवेट लेबर कांट्रेक्टर यूनियन पंचकूला के चेयरमैन बलवीर रात, प्रधान लज्जाराम धीमान भी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement