धूमधाम से मनाया भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 17 अक्तूबर (हप्र)
वाल्मीकि शक्ति पीठ द्वारा सेक्टर 24 स्थित वाल्मीकि मंदिर में भगवान वाल्मीकि जी का प्रकट दिवस धूमधाम से पीठ के पीठाधीश्वर नवीन सरहदी जी महाराज के सानिध्य में मनाया गया। सुबह से ही हजारों भक्त यहां उमड़ने शुरू हो गए थे। इस अवसर पर भगवान वाल्मीकि का श्रृंगार कर मंदिर परिसर में हवन-यज्ञ किया गया व अखंड रामायण पाठ का भोग डाल कर पूजा अर्चना के साथ भजन-कीर्तन का कार्यक्रम भी रखा गया था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री पवन बंसल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। सुभाष चावला पूर्व मेयर, दीपा दुबे, अनवर उल हक़, हाकम सरहदी प्रधान वाल्मीकि मंदिर, प्रेम शमी सहित समस्त कार्यकारिणी उपस्थित रही । इस अवसर पर सुभाष चावला ने शुभकामनायें देते हुए कहा कि किसी भी समाज की बुराइयां तभी दूर हो सकती हैं, जब सब लोग जाति से ऊपर उठकर समाज व राष्ट्र की बात करें। पवन बंसल ने कहा कि महापुरुषों के जन्म दिवस पर सभी लोगों का कर्तव्य है कि वे समाज से बुराइयों को समाप्त करने को लेकर संकल्प लें व उन्होंने वाल्मीकि प्रकट दिवस के अवसर पर नशे से बचने व बच्चों को शिक्षित बनाने और भगवान वाल्मीकि जी की शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर संत नवीन सरहदी महाराज ने प्रवचन दिए व भजन कीर्तन भी किया। इस अवसर पर विशाल मेला भी लगा था। लोगों ने खरीदारी कर मेले का आनंद लिया।